home page

मार्च 2026 से ATM से नहीं निकलेंगे 500 के नोट! सरकार ने कर दिया क्लीयर

RBI - सोशल मीडिया के दौर में एक मैसेज पलक झपकते ही लाखों लोगों तक पहुंच जाता है। हाल ही में ऐसा ही एक मैसेज तेजी से वायरल (social media message viral) हुआ, जिसमें कहा गया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मार्च 2026 से 500 रुपये के नोट बंद कर देगा और एटीएम से ये नोट नहीं निकलेंगे... ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर इस वायरल मैसेज में कितनी सच्चाई हैं-
 | 
मार्च 2026 से ATM से नहीं निकलेंगे 500 के नोट! सरकार ने कर दिया क्लीयर

HR Breaking News, Digital Desk- (RBI) सोशल मीडिया के दौर में एक मैसेज पलक झपकते ही लाखों लोगों तक पहुंच जाता है। समस्या तब गंभीर हो जाती है, जब ये मैसेज अधूरी जानकारी या पूरी तरह गलत दावों पर आधारित हों। हाल ही में ऐसा ही एक मैसेज तेजी से वायरल (social media message viral) हुआ, जिसमें कहा गया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मार्च 2026 से 500 रुपये के नोट बंद कर देगा और एटीएम से ये नोट नहीं निकलेंगे।

इस दावे ने लोगों में भ्रम और चिंता पैदा कर दी। तो आखिर सच्चाई क्या है? चलिए आइए नीचे खबर में जानते हैं पूरा मामला।

क्या कहता है वायरल दावा-

सोशल मीडिया (social media) पर फैलाए गए मैसेज में दावा किया गया कि मार्च 2026 के बाद 500 रुपये के नोट धीरे-धीरे चलन से बाहर (500 rupee notes out of circulation) कर दिए जाएंगे। कुछ पोस्ट्स में तो यह भी कहा गया कि एटीएम से 500 रुपये के नोट निकालने पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी। इस तरह की अफवाहों ने लोगों को 2016 की नोटबंदी (demonetization) की याद दिला दी, जिससे घबराहट स्वाभाविक रूप से बढ़ गई।

PIB ने बताया पूरा सच-

भ्रम फैलता देख सरकार की फैक्ट-चेक एजेंसी, प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) को हस्तक्षेप करना पड़ा। PIB की टीम ने साफ कहा कि 500 रुपये के नोटों को लेकर जो भी दावे वायरल हो रहे हैं, वे पूरी तरह फर्जी और भ्रामक हैं। RBI ने 500 रुपये के नोट बंद करने या एटीएम से उनकी निकासी (withdrawal) रोकने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।

500 रुपये का नोट पूरी तरह वैध मुद्रा (legal tender) है और इसे आगे भी नकद लेन-देन में इस्तेमाल किया जा सकता है। PIB ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें और किसी भी खबर को साझा करने से पहले इसे आधिकारिक स्रोत (official source) से जरूर पुष्टि कर लें।

ATM और 500 रुपये के नोट-

असल में, देश के अधिकांश एटीएम में 500 रुपये के नोट सबसे ज्यादा उपलब्ध होते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि लोग इससे एक बार में बड़ी राशि आसानी से निकाल सकते हैं। अगर एटीएम (ATM) से 500 रुपये के नोट हटा दिए जाएं, तो नकदी निकासी में बड़ी परेशानी हो सकती है। फिलहाल सरकार और RBI की तरफ से ऐसा कोई कदम उठाने की योजना नहीं है।

पहले भी फैल चुकी ये अफवाहें-

यह पहली बार नहीं है कि जब 500 रुपये के नोटों को लेकर अफवाहें फैल रही हों। जून और अगस्त 2025 में भी इसी तरह के दावे सामने आए थे, जिन्हें सरकार ने स्पष्ट रूप से खारिज किया था। वित्त मंत्रालय के राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary, Minister of State in the Ministry of Finance) ने संसद में भी कहा था कि 500 रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।