Amrit Mahotsav fixed deposit : डेढ साल की FD पर ये बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, निवेश के सिर्फ 4 दिन बाकी
fixed deposit : आप अगर निवेश करने की सोच रहे हैं तो निवेश के लिए लोगों को सबसे पसंदीदा ऑप्शन फिक्स डिपोजिट ही है। आप fd के जरिये अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। साथ ही ये FD कम दिनों की है इसलिए आपको पैसा भी ज्यादा दिन निवेश नहीं करना पड़ेगा। आईये आपको नीचे इसकी पूरी डिटेल देते हैं।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। थोड़ें दिनों की एफडी (FD) करके ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपके लिए आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) एक अच्छा मौका लेकर आया है। आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank fixed deposit) ने ‘अमृत महोत्सव एफडी’ (Amrit Mahotsav FD) नाम से एक नई स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत IDBI Bank अपने ग्राहकों को 500 दिन की मैच्योरिटी पर 6.70 प्रतिशत की दर से ब्याज (FD interest) दे रहा है। 500 दिनों की मैच्योरिटी (maturity) वाला ये स्पेशल ऑफर 30 सितंबर को खत्म हो जाएगा।
ये भी जानें : sone ka bhav: सोना लुढ़का 6768, चांदी उतरी 23800 रुपये, जानिए 12 से लेकर 24 कैरट के भाव
IDBI की Amrit Mahotsav FD स्कीम
IDBI Bank का स्पेशल ऑफर 500 दिन के मैच्योरिटी (FD maturity) पर ही लागू है। इस ऑफर के तहत बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को callable deposits के तहत 6.10 प्रतिशत का ब्याज देगा। दूसरी ओर बैंक non–callable deposits के तहत 6.20 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा।
इस स्कीम में खास बात यह है कि बैंक वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens FD Interest Rate) के लिए callable deposits के तहत 6.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है तो दूसरी ओर non–callable deposits के तहत 6.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
ये भी जानें : savings account: अब सेविंग अकाउंट में कितने पैसे जमा करा पाएंगे आप, जानिए क्या हैं टैक्स के नियम
आईडीबीआई बैंक की फिक्स डिपोजिट पर ब्याज दर
आईडीबीआई बैंक ने 22 अगस्त से ही 2 करोड़ की मैच्योरिटी (maturity time) पर अलग-अलग टेन्योर के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। IDBI Bank 7 से 30 दिनों के टेन्योर के लिए 2.70 प्रतिशत का Interest पहले की तरह ही देता रहेगा।
हालांकि बैंक ने 31 से 45 दिन की मैच्योरिटी पर ब्याज दरों को 35 basis point बढ़ाते हुए 3 से 3.35 पर्सेंट कर दिया है। वहीं 46 से 60 दिन की मैच्योरिटी के लिए 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 3.25 से 3.75 पर्सेंट और 61 से 90 दिनों के लिए 60 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 3.40 से 4 प्रतिशत कर दिया गया है।
आईडीबीआई बैंक की FD का मैच्योरिटी टाइम
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने ब्याज दरों को 91 दिनों से 6 महीने के लिए 30 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4 से 4.30 पर्सेंट, 6 महीने से 270 दिन की मैच्योरिटी के लिए 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.50 से 4.75 पर्सेंट, 270 से 1 साल की maturity के लिए 30 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.50 से 4.80 पर्सेंट और 1 साल से 18 महीने की मैच्योरिटी पर 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.35 से 5.60 पर्सेंट और 18 महीने से 30 महीने की मैच्योरिटी पर 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.40 से 5.65 प्रतिशत बढाया है।
