home page

BUSINESS IDEA : कम लागत में मिनी आटा चक्की का बिजनेस शुरू कर कमाएं लाखों

HR Breaking News:   कम लागत में मिनी आटा चक्की का बिजनेस शुरू कर कमाएं लाखोंरोजगार की तलाश में कई लोग अपने गांव को छोड़ शहर की ओर पलायन करते हैं. जिससे
 | 
Earn lakhs by starting mini flour mill business at low cost

वह एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सके. लेकिन आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसे आप गांव में रहकर ही कम लागत में सरलता से शुरू कर सकते हैं.


आटा चक्की का बिजनेस (flour mill business)
आटा चक्की का व्यापार (Flour mill business) एक छोटा व्यापार है. जिसमें गेहूं व अन्य चीजों को पीसने का कार्य किया जाता है. गांव में आटा चक्की का बिजनेस बहुत ही तेजी से फैल रहा है.

सरकार भी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आर्थिक तौर पर मदद करती है. इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं भी बनाई हैं. जिसके माध्यम से आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर अपना खुद का एक रोजगार शुरू कर सकते हैं.


आटा चक्की के लिए जगह (place for flour mill)
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जगह का सही चुनाव होना बेहद जरूरी है. इसके लिए आप ऐसी जगह का चुनाव करें. जहां पर भीड़-भाड़ ज्यादा हो.

इस बिजनेस को आप मार्केट प्लेस (market place) पर भी खोल सकते हैं. गांव में ऐसी जगह खोले जहां पर खेती ज्यादा होती है. जिससे किसान अपनी फसल के उत्पादों को पिसवाने के लिए आपके पास आए.


आटा चक्की के लिए लाइसेंस (license for flour mill)
अगर आप आटा चक्की के व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू करते हैं, तब आपको इस बिजनेस के लिए लाइसेंस और पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है.

लेकिन अगर आप इसका बिजनेस एक बड़े स्तर पर करते हैं, तो आपको इसके लिए लाइसेंस और पंजीकरण करवाना होगा. जो आपके नजदीकी फूड विभाग में सरलता से बन जाएंगा. इसके अलावा आप नगर निगम, नगर पालिका आदि से भी ट्रेड लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं. 


आटा चक्की में लागत (flour mill cost)
बाजार में यह बहुत तेजी से वृद्धि करने वाला व्यवसाय है. आटा चक्की के बिजनेस में आपको शुरुआत में मशीन से लेकर अन्य जरूरी सामान के लिए लगभग 50 हजार से 1 लाख तक का खर्च करना होगा. एक बार बिजनेस चल जाएं तो आप महीने में अच्छी मोटी कमाई बैठे-बैठे आराम से कर सकते हैं.