home page

campa cola New Flavor : कैंपा कोला अब मिलेगी तीन नए फ्लेवर में, मुकेश अंबानी ने खेला बड़ा दांव

प्रसिद्ध सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड अब तीन नए फ्लेवर में मिलेगी। दिवाली तक इसकी Launching भी हो जाएगी। इस कंपनी पर देश के जाने माने businessman मुकेश अंबानी ने बड़ा दांव खेला है। जानिए इसकी डिटेल।
 | 
campa cola New Flavor : कैंपा कोला अब मिलेगी तीन नए फ्लेवर में, मुकेश अंबानी ने खेला बड़ा दांव

HR Breaking News : नई दिल्ली : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सॉफ्ट ड्रिंक सेगमेंट में बड़ा दांव लगाया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नई दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक्स ग्रुप से घरेलू सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा (Campa) खरीदा है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। 
अब Campa को 3 फ्लेवर्स में दिवाली तक देश भर में re-launch किया जाएगा। यह आइकॉनिक Campa Cola वर्जन के अलावा लेमन और ऑरेंज फ्लेवर में आएगा। ब्रांड को रिलायंस रिटेल के खुद के स्टोर्स और लोकल किराना शॉप्स के जरिए बेचा जाएगा। Campa Brand को खरीदने की डील करीब 22 करोड़ रुपये में हुई है। 


ये खबर भी पढ़ें : Solar Generator : लो जी आ गया सोलर जनरेटर, बिना खर्च चलेगी पूरे घर की बिजली


प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने लॉन्च किया था कैंपा कोला


रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने अपने मौजूदा प्राइवेट लेबल्स की पहुंच बढ़ाने के साथ नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने और मार्केट के लोकल ब्रांड्स खरीदकर अपने fast moving consumer goods बिजनेस को रोलआउट करने का Plan Announcement किया है। कैंपा कोला (Campa Cola) को 1970 में प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने Launch किया है। 
1949 में कोका-कोला के लॉन्च और distribution का जिम्मा भी इसी ग्रुप के पास था। अमेरिकी Brand को साल 1977 में अस्थायी रूप से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने ब्रांड campa cola launch किया था।  


ये खबर भी पढ़ें : Driving License : DL बनवाने के नियमों में हो गया बदलाव, जानिए क्या हुआ बड़ा बदलाव

 
fast moving consumer goods बिजनेस Launch करेगी कंपनी


रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने सोमवार को RIL की 45वीं सालाना जनरल Meeting में ग्रुप के अपने FMCG business launch करने से जुड़े प्लान को Announce किया था। उन्होंने कहा था, 'इस साल हम अपना फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स business launch करेंगे। 
इस कारोबार का मकसद ऐसे products develop  और deliver करना है, जो कि हर भारतीय की रोजाना की जरूरतों को पूरा करें। हम किफायती Pricing पर high quality products देना चाहते हैं।' जनरल ट्रेड में अपने products को पुश करने के लिए कंपनी Distributors की नियुक्ति कर रही है।


 

News Hub