home page

Zomato के '10-मिनट डिलीवरी प्लान' पर कन्फ्यूजन खत्म,10 मिनट में मिलेगा ये खाना

HR BREAKING NEWS: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने नई पेशकश की है जिसके तहत अब महज 10 मिनट में आपके घर खाना पहुंच जाएगा.
 | 
Confusion over Zomato's 10-minute delivery plan ends, this food will be available in 10 minutes

नई दिल्ली:HR BREAKING NEWS: इस खास पेशकश को कंपनी ने जोमैटो इंस्टा (Zomato Insta) नाम दिया है. आपको बता दें कि अगले महीने से कंपनी इस सर्विस को शुरू करने जा रही है.


जोमैटो के इस घोषणा के बाद बहुत सारे ग्राहक बेहद हैं. लेकिन, सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने इस सर्विस को डिलीवरी पार्टनर के लिए खतरनाक बताया है. सोशल मीडिया पर लगातार इस पर सवाल उठ रहे हैं.

लेकिन अब इन सवालों पर विराम लग गया है. दरअसल, जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने खुद सामने आकर बताया कि 10 मिनट में खाने की डिलीरी सेवा कैसे काम करेगी.


कंपनी के फाउंडर ने ट्वीट कर दी जानकारी 
जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ट्वीट कर यूजर्स के सवालों का जबाब दिया है. गोयल ने ट्वीट किया, 'नमस्ते ट्विटर, सुप्रभात. मैं आपको केवल इस बारे में और बताना चाहता हूं कि 10 मिनट की डिलीवरी कैसे काम करती है और यह हमारे डिलीवरी पार्टनर के लिए 30 मिनट की डिलीवरी जितनी सुरक्षित कैसे है.'


'हम न करते तो कोई और कर देता'
कंपनी के फाउंडर ने आगे लिखा, 'मुझे लगने लगा था कि जोमैटो का 30 मिनट की डिलीवरी का औसत समय बहुत ही स्लो है. अब यह चलन जल्द ही बाहर हो जाएगा. अगर हम इसे नहीं बदलते हैं तो कोई ये काम करेगा. टेक इंडस्ट्री में बने रहने का सिर्फ एक ही तरीका है इनोवेशन करना और आगे बढ़ना है.'


10 मिनट में मिलेगा ये खाना
सीईओ दीपिंदर गोयल ने यह साफ किया कि 10 मिनट चुनिंदा सर्विसेज ही मिलेंगे. इस सर्विस के तहत सिर्फ नजदीकी स्थानों और कुछ चुनिंदा फूड आइटम्स ही मिलेंगे.

गोल ने कहा कि यूजर्स 10 मिनट वाली हमारी सर्विस के तहत ब्रेड आमलेट, पोहा, कॉफी, चाय, बिरयानी, मोमोज, मैगी आदि जैसे फूड का ऑर्डर दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ 10 मिनट में सेवा देने के लिए नए फूड स्टेशन तैयार कर रहे हैं.


सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता 
दीपिंदर गोयल ने यह भी लिखा, 'हम डिलीवरी पार्टनर पर तेजी से डिलीवरी करने का कोई दबाव नहीं डालते हैं. डिलीवरी लेट होने पर हम कोई जुर्माना भी नहीं लगाते.

हम किसी की जिंदगी को जोखिम में नहीं डालते हैं. हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षा देना जारी रखते हैं, और दुर्घटना और जीवन बीमा भी प्रदान करते हैं.'
 

News Hub