home page

EMI Rates Hike RBI ने तीसरी बार कर्ज किया महंगा, जानिए EMI में कितनी होगी बढ़ोतरी

RBI Update/ EMI Rates High/ आरबीआई की ओर से लगातार तीसरी दफा कर्ज महंगा किया गया है। जिसका सीधा सीधा असर आमजन पर पड़ता दिखाई देने वाला है। आइए जानते है ईएमआई पर कितना होगा असर
 
 | 
EMI Rates Hike RBI ने तीसरी बार कर्ज किया महंगा, जानिए EMI में कितनी होगी बढ़ोतरी

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,Home EMI To Be Costly: आरबीआई (RBI) ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक ( Monetary Policy Committee Meeting) के बाद रेपो रेट ( Repo Rate) में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है जिसके बाद रेपो रेट 4.90 फीसदी से बढ़कर 5.40 फीसदी हो गया है. आरबीआई के इस फैसले के बाद सरकारी से लेकर निजी बैंक और हाउसिंग फाइनैंस कंपनियां होम लोन ( Home Loan) के ब्याज दरों ( Interest Rate) में बढ़ोतरी करेंगे,

 

जिसके बाद आपकी ईएमआई ( EMI) महंगी हो जाएगी. इससे पहले भी 4 मई और 8 जून 2022 को आरबीआई ने रेपो रेट में कुल 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी थी जिसके बाद  बैंक से लेकर हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों ने होम लोन पर ब्याज दरों में 0.90 फीसदी से लेकर 1.15 फीसदी तक कर्ज महंगा कर दिया है. एक बार फिर से होमलोन की ईएमआई अब महंगी हो जाएगी. 

 

RBI का रेपो रेट बढ़ाने का असर
आरबीआई ( RBI) के रेपो रेट ( Repo Rate) बढ़ाने के फैसले के बाद हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों से लेकर बैंक कर्ज महंगा करेंगी. और महंगे कर्ज ( Costly Loan) का सबसे बड़ा खामियाजा उठाना पड़ेगा उन लोगों को जिन्होंने हाल के दिनों में बैंक या हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों ( Housing Finance Loan) से होम लोन ( Home Loan) लेकर अपना आशियाना खरीदा है. आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है जो कि अब 5.40 फीसदी हो गया है. लेकिन बीते तीन महीने में आरबीआई ने 1.40 फीसदी कर्ज मंहगा कर दिया है. आइए डालते हैं नजर कुल 1.40 फीसदी रेपो रेट बढ़ाने के बाद तीन महीनों में कितनी आपके होम लोन की ईएमआई महंगी कितनी महंगी होने जा रही है. 

20 लाख रुपये का होम लोन 
मान लिजिए आपने 20 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए 6.85 फीसदी ब्याज दर पर लिया हुआ था तो आपको 15,326 रुपये ईएमआई देना पड़ रहा था. लेकिन  तीन बार  रेपो रेट में कुल 1.40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी होने के बाद होम लोन पर ब्याज दर बढ़कर 8.25 फीसदी हो जाएगा जिसके बाद आपको 17,041 रुपये ईएमआई चुकाना होगा. यानि तीन महीने में 1715 रुपये ज्यादा ईएमआई महंगा हो जाएगा. पूरे साल में आपकी जेब पर 20,580 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. 

40 लाख रुपये का होम लोन 
अगर आपने 40 लाख रुपये का होम लोन 6.95 फीसदी ब्याज दर पर 15 साल के लिए लिया हुआ है तो आपको फिलहाल 35,841 रुपये ईएमआई देना पड़ता है. लेकिन 1.40 फीसदी रेपो रेट बढ़ने के बाद ब्याज दर बढ़कर 8.35 फीसदी हो जाएगा जिसके बाद आपको 38,806 रुपये ईएमआई चुकाना होगा. यानि हर महीने 2965 रुपये ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा. और पूरे साल में जोड़ दें तो 35,580 रुपये ज्यादा ईएमआई देना होगा. 


50 लाख का होम लोन 
अगर आपने 50 लाख रुपये का होम लोन 7.25 फीसदी के ब्याज पर 20 साल के लिए लिया हुआ है तो आपको फिलहाल 39,519 रुपये ईएमआई चुकाना पड़ रहा है. लेकिन रेपो रेट में  1.40 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद होम लोन पर ब्याज दर बढ़कर 8.65 फीसदी हो जाएगा जिसके बाद 43,867 रुपये ईएमआई चुकाना होगा. यानि हर महीने 4348 रुपये ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा और एक साल में आपकी जेब पर 52,176 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. 

क्या और महंगी होगी ईएमआई 
बहरहाल आरबीआई ने तीन चरणों में रेपो रेट में 1.40 फीसदी का इजाफा कर दिया है. माना जा रहा है कि जिस प्रकार कच्चा तेल समेत अन्य कमोडिटी के दामों में कमी आ रही है उसके बाद आरबीआई को भविष्य में कर्ज महंगा ना करना पड़े.