home page

Gold Price Today: खुशखबरी! सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, चेक करें आज की ताजा रेट

Gold-Silver Price: प‍िछले दो महीने के दौरान सोने-चांदी के रेट में करीब तीन हजार रुपये की तेजी दर्ज की गई है. दो द‍िन की तेजी के बाद सोने और चांदी में फ‍िर से ग‍िरावट देखी जा रही है. आइये जानते है आज के ताजा रेट.
 
 | 
Gold Price Today: खुशखबरी! सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, चेक करें आज की ताजा रेट

HR Breaking News (ब्यूरो) :  शुक्रवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के साथ ही सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी के रेट नीचे आ गए. मौजूदा व‍ित्‍तीय वर्ष की शुरुआत में यूक्रेन-रूस के बीच जंग शुरू होने के बाद सोने के भाव में जबरदस्‍त तेजी देखी गई थी और यह चढ़कर 55,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इससे पहले अगस्‍त 2020 में सोने ने 56,200 रुपये पर पहुंचकर अब तक का हाई बनाया था.


सोने-चांदी में उठा-पटक का दौर जारी


फेस्‍ट‍िव सीजन के बाद जानकारों ने उम्‍मीद जताई थी क‍ि सोने और चांदी के रेट नया र‍िकॉर्ड बना सकते हैं. लेक‍िन अब इसमें उठा-पटक का दौर देखा जा रहा है. मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) बाजार पर भी इसका असर देखा जा रहा है.

Business Ideas in Hindi : ठण्ड के मौसम में बस शुरू करलें ये बिज़नेस, हर रोज़ बरसेगा मोटा पैसा, घर से ही कर सकते हैं शुरू

दोपहर करीब 12.30 बजे एमसीएक्‍स पर शुक्रवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 41 रुपये की ग‍िरावट के साथ 52630 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 147 रुपये टूटकर 61846 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड करती देखी गई. इससे पहले सेशन में सोना 52671 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 61993 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.


सर्राफा बाजार में भी टूटा सोना


हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन सोने के दाम सर्राफा बाजार में भी टूट गए. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 41 रुपये टूटकर 52662 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गई.

Business Ideas in Hindi : ठण्ड के मौसम में बस शुरू करलें ये बिज़नेस, हर रोज़ बरसेगा मोटा पैसा, घर से ही कर सकते हैं शुरू

वहीं, 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 61777 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाले सोने का रेट 52451 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 48238 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 39497 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.