home page

अगर इस बैंक में है आपका अकाउंट तो तुरंत करें ये काम,नहीं तो खाता हो जाएगा खाली

अगर आपका अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। एसबीआई (SBI) आए दिन नए-नए ऑफर्स की सूचनाएं अपने ग्राहकों को देता रहता है, जिसे लोगों का रिस्पॉन्स भी ठीक मिलता है।इस बीच अगर अगर आपके पास एसबीआई (SBI) बैंक का एटीएम या फिर डेविड कार्ड बना हुआ है तो फिर ध्यान से पढ़ें।
 | 
अगर इस बैंक में है आपका अकाउंट तो तुरंत करें ये काम,नहीं तो खाता हो जाएगा खाली

HR Breaking News : नई दिल्लीः एसबीआई (SBI) का एटीएम कार्ड (ATM card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) आपके पास तो अब वह खो या चोरी हो गया है तो तुरंत उसे ब्लॉक कर कर दे, नहीं तो आपका अकाउंट भी खाली हो सकता है।

हैकर्स आपके खाते से पैसा चोरी कर सकता है, जिससे आपको बड़ा नुकसान भुगतना पड़ेगा। इसलिए आर्थिक हानि से बचाव को यह कदम उठाना जरूरी है।

SBI Home Loan : इस बैंक ने ग्राहकों की कर दी मौज, फटाफट मिलेगा होम लोन, ब्याज दरें भी घटाईं


ऐसे ब्लॉक करें डेबिट कार्ड


एसबीआई (SBI) खाताधारक मैसेज के माध्यम से एटीएम या डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “BLOCK<स्पेस>कार्ड नंबर की आखिरी 4 डिजिट लिखकर 567676 पर मैसेज सेंड करना होगा।


यहां कॉल कर ब्लॉक करें डेबिट कार्ड

  • 1800-1234 या 1800-2100 डायल करें।
  • SBI कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आपको 2 दबाना होगा।
  • फिर आपको कार्ड को ब्लॉक करने के लिए खाता संख्या के अंतिम 5 अंक दर्ज करने होंगे।
  • आपका कार्ड सफलतापूर्वक ब्लॉक कर दिया जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आ जाएगा।

SBI Home Loan : इस बैंक ने ग्राहकों की कर दी मौज, फटाफट मिलेगा होम लोन, ब्याज दरें भी घटाईं

इस तरह से भी कार्ड को ब्लॉक कर दें

  • आपको अपने यूज़रनेम और पासवर्ड के साथ www.onlinesbi.com पर लॉग इन करना होगा।
  • e-Services” टैब के अंतर्गत “ATM Card Services पर जाएं> फिर Block ATM Card लिंक चुनें।
  • उस खाते का चयन करें, जिसके तहत आप अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक करना चाहते हैं।
  • अब सभी एक्टिव और डीएक्टिव कार्ड दिखेंगे। आपको कार्ड के पहले 4 और अंतिम 4 अंक दिखाए जाएंगे।
  • उस कार्ड का चयन करें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं और “Submit” पर क्लिक करें। आपसे डिटेल्स वेरिफाई कराई जाएंगी
  • अब एसएमएस ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड में से किसी एक को चुनें।
  • अगली स्क्रीन पर, पहले चुने गए ओटीपी पासवर्ड/प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें और “कन्फर्म” पर क्लिक करें।
  • आपके एटीएम/डेबिट कार्ड को सफलतापूर्वक ब्लॉक करने के बाद एक टिकट नंबर के साथ एक मैसेज भेजा जाएगा।