home page

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, टंकी भरवाने से पहले जान लें नए रेट

पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो चुके हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं पेट्रोल-डीजल के दामों में हुए बदलाव के बारे में कहां पर हैं।
 | 
पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, टंकी भरवाने से पहले जान लें नए रेट

HR Breaking News, Digital Desk- सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के नए रेट जारी कर दिए हैं. कई दिनों के बाद एक और मंगलवार राहत भरा है, वह भी तब जब कच्चे तेल में फिर उबाल आने लगा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 247वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर है. वहीं सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है.


ब्लूमबर्ग एनर्जी के आंकड़ों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों अब 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचने लगी हैं. डब्ल्यूटीआई का मार्च वायदा भाव 81.60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 88.16 डॉलर प्रति बैरल पर हैं.


दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है. उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी जानें : कोर्ट की बात, पैतृक संपत्ति को बेचने के लिए इन लोगों की लेनी होगी परमिशन

क्या है आज का भाव (Petrol Diesel Price on 24 January 2023)


दिल्ली (Delhi): पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर.
मुंबई (Mumbai): पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर.
कोलकाता (Kolkata): पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर.
चेन्नई (Chennai): पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर.
हैदराबाद (Hyderabad): पेट्रोल 109.66 रुपए और डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर.
बंगलुरु (Bangalore): पेट्रोल 101.94 रुपए और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर.

ये भी जानें- सुप्रीम कोर्ट ने किराए पर रहने वाले लोगों की दी नसीहत, कह दी बड़ी बात


तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram): पेट्रोल 107.71 रुपए और डीजल 96.52 रुपए प्रति लीटर.
पोर्टब्लेयर (Port Blair): पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर.
भुवनेश्वर (Bhubaneswar): पेट्रोल 103.19 रुपए और डीजल 94.76 रुपए प्रति लीटर.
चंडीगढ़ (Chandigarh): पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर.
लखनऊ (Lucknow): पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर.
नोएडा (Noida): पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर.
जयपुर (Jaipur): पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर.
पटना (Patna): पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर.
गुरुग्राम (Gurugram): 97.18 रुपए और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर.


हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट


हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं और पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.