Savings Account : अब Saving Account में होगी बंपर कमाई, बैंकों ने बढ़ा दी ब्याज दरें

HR Breaking News : नई दिल्ली : Business डेस्क। बचत खाता (Saving Account) एक बुनियादी खाता है जो आपको अपना पैसा बैंक में जमा करने की अनुमति देता है।
इसके जरिए आप अपना पैसा सुरक्षित रखते हैं और जब भी जरूरत होती है, उसे निकाल सकते हैं। आमतौर पर बचत खाते पर मिलने वाला ब्याज बहुत कम होता है, लेकिन अगस्त की शुरुआत में आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने अब कुछ बैंकों ने बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज को भी बढ़ा दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : Solar Generator : लो जी आ गया सोलर जनरेटर, बिना खर्च चलेगी पूरे घर की बिजली
इन बैंकों ने savings account पर बढ़ा दिया ब्याज
बंधन बैंक (Bandhan Bank)
RBI द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने अपने सेविंग अकाउंट (Bandhan Bank Saving Account) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बंधन बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 22 अगस्त, 2022 से लागू हो गई हैं। 1 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक की जमा राशि के लिए बंधन बैंक ने ब्याज की दर 1 प्रतिशत बढ़ाकर 6 प्रतिशत कर दिया है। पहले बैंक इस जमा पर 5 फीसद का ब्याज दे रहा था।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 1 लाख रुपये तक की जमा राशि पर 3 फीसद प्रतिवर्ष का ब्याज दिया जाएगा। 1 लाख रुपये से अधिक 10 लाख रुपये तक की राशि पर 6 प्रतिशत और 10 लाख रुपये से अधिक और 2 करोड़ रुपये से अधिक की जमा पर 6.25 प्रतशत ब्याज दिया जाएगा।
फेडरल बैंक सेविंग अकांउट (Federal Bank Savings Account)
फेडरल बैंक ने बचत खाते (Federal Bank Savings Account) की ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की है जो 17 अगस्त, 2022 से प्रभावी हो चुकी है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 5 करोड़ रुपये से कम बचत खाते वाले ग्राहकों को अब 2.40 फीसद ब्याज मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें : Tax Saving Scheme : इस बैंक में 5 साल की FD पर मिलेगा मोटा ब्याज, साथ ही टैक्स भी बचेगा
उज्जीवन बचत खाता (Ujjivan Savings Account)
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने अपने बचत खाते की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक की official website के अनुसार, संशोधित दरें 9 अगस्त से प्रभावी हो चुकी हैं।
बैंक वर्तमान में 1 लाख तक के बचत खाते की शेष राशि पर 3.50 फीसद की ब्याज दर और 1 लाख से अधिक 5 लाख तक के बचत खाते की शेष राशि पर 6.00 प्रतिशत ब्याज की पेशकश कर रहा है।