home page

Mother Dairy के साथ शुरू करें बिजनेस, हर महीने की है 1 लाख की कमाई

Mother Dairy Franchise : अगर आप किसी बिजनेस की तलाश कर रहे हैं या फिर नौकरी से मन भर गया हो और अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं। 

 | 
Mother Dairy Franchise : ये बिजनेस आपको हर महीने कराएगा एक लाख की कमाई

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। नौकरी नहीं है या फिर आपका पुराना रोजगार ठप हो गया है और आप छोटे निवेश से बड़ा बिजनेस करना चाहते हैं तो डेयरी प्रोडक्ट्स की फ्रेंचाइजी (Dairy Products Franchise) लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं।  दूध ज्यादातर परिवारों में रोजमर्रा की जरूरत है। 
इस पर मंदी में भी असर नहीं होता।  बड़ों से लेकर बच्चों तक परिवार में सभी को दूध की तो आवश्यकता रहती ही है।  ऐसे में आप दूध के बिजनेस (milk business) के साथ जुड़कर हर महीने तगड़ी कमाई कर सकते  हैं। इस फिल्ड में आना चाहते हैं तो डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) के साथ काम करने का अच्छा मौका है। 

ये भी जानें : Business Ideas: ड्राइविंग आती है तो हर महीने कमाएं 60-70 हजार रूपये, चेक कर ले डिटेल

Mother Dairy की फ्रेंचाइजी कैसे मिलेगी, जानें


हम आपको बतादें कि मदर डेयरी दूध के अलावा और भी कई डेयरी प्रोडक्ट्स (dairy products business) बनाती है।  मार्केट में मदर डेयरी का दही, पनीर, मक्खन, चीज़, घी,  मिल्क शेक समेत कई प्रोडक्ट्स आते हैं। अगर आप भी Mother Dairy Franchise लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। 


आप मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कंपनी से सीधे उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में सेक्‍टर-1 के ए-3 में स्थित मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड (Mother Dairy Fruit And Vegetable Private Limited) जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।  इसके अलावा आप फोन नंबर कंपनी के नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।  

ये भी जानें : Business Idea : त्योहारी सीजन से पहले शुरू करें ये बिजनेस, पैसों की लग जाएगी ढेरी

डेयरी फ्रेंचाइजी के लिए इन कागजात की पड़ेगी जरूरत


Mother Dairy Franchise के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड की जरूरत पड़ेगी। साथ ही एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल की कॉपी या बैंक अकाउंट भी देना होगा।  इसके अलावा फोटोग्राफ, ई-मेल आइडी, फोन नंबर, प्रॉपर्टी के दस्तावेज चाहिए।  लीज एग्रीमेंट प्रॉपर्टी का एनओसी सर्टिफिकेट भी लेना पड़ेगा।  

डेयर की फ्रेंचाइजी के लिए  इतना होगा कुल खर्च


आपका फ्रेंचाइजी में निवेश लोकेशन के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है।  अगर आपके पास पहले से जमीन है तो इनवेस्टमेंट कम करना पड़ेगा।  शुरुआत में तो 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के निवेश (dairy business investment) की जरूरत पड़ती है।  इसमें ब्रांड फीस के तौर पर 50000 रुपये भी शामिल हैं।  मदर डेयरी अपनी फ्रेंचाइजी को प्रमोट भी करती है। इसके लिए आपको खर्च नहीं करना होगा।

हर महीने होगी एक लाख तक की कमाई


अगर कमाई की बात करें तो मदर डेयरी फ्रेंचाइजी से पहले साल में निवेश पर 30 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है।  मदर डेयरी में निवेश करने पर हर महीने औसतन 50000 से 1 लाख रुपये तक की कमाई (dairy business earnings) आसानी से कर सकते हैं।

साथ में होगी एकस्ट्रा कमाई


Mother Dairy के देश में कुल 2500 रिटेल आउटलेट हैं।  मिल्क बूथ फ्रेंचाइज (Milk Booth Franchise)  में कई तरह के डेयरी प्रोडक्ट्स बेचकर मुनाफा कमाया जाता  है। साथ ही आप आइसक्रीम फ्रेंचाइजी (ice cream franchise) भी ले सकते हैं।  मदर डेयरी आइसक्रीम फ्रेंचाइजी में ice cream parlor खोल सकते हैं।  इसके लिए आपको कोई ज्यादा पैसे नहीं लगाने होंगे।