Stock Market : इस कंपनी ने 6 बार दिए बोनस शेयर, रिटर्न सुनकर हो जाओगे हैरान, क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये शेयर

HR Breaking News : नई दिल्ली : कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जो समय-समय पर अपने निवेशकों को बोनस देती रहती हैं। Samvardhana Motherson International उन्हीं में से एक है जिसने पिछले कुछ सालों के दौरान निवेशकों एक नहीं कई बार बोनस शेयर दिया है।
कंपनी ने 2012 से अबतक 6 बार बोनस शेयर अपने शेयरहोल्डर्स को दिया है।
यानी महज 10 साल में ही निवेशकों को खुशियां मानने का कंपनी ने कई बार मौका दिया है। बता दें, इस कंपनी ने अबतक 102,525 प्रतिशत का रिटर्न अपने पोजीशनल निवेशकों को दिया है। आइए जानते हैं इस बोनस बांटने वाली कंपनी का बाजार में प्रदर्शन कैसा रहा है?
ये खबर भी पढ़ें : Driving License : DL बनवाने के नियमों में हो गया बदलाव, जानिए क्या हुआ बड़ा बदलाव
इस रेशयो से दिया शेयर
Samvardhana Motherson International ने साल 2012 से अबतक हमेशा 1 रेशियो 2 के हिसाब से शेयर दिया है। कंपनी ने आखिरी बार इसी साल अगस्त में अपने योग्य शेयरधारकों को मुनाफा बांटा था।
कंपनी इससे पहले अक्टूबर 2018, जुलाई 2017, जुलाई 2015, दिसंबर 2013 और अक्टूबर 2015 में अपने निवेशकों को बोनस दिया था। बता दें, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी ने 17,712 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जिसमेम से कंपनी को 141 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी।
ये खबर भी पढ़ें : E-Shram Card : श्रमिकों के लिए बड़ी खबर! ई श्रमिक कार्ड के पैसे को लेकर आया बड़ा अपडेट
ऐसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
कंपनी 1 जनवरी 1999 को एनएसई मे 0.12 रुपये में लिस्ट हुई थी। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में काफी उतार और चढ़ाव देखने को मिला है। 5 साल पहले जिसने इस कंपनी के शेयर पर भरोसा जताया होगा वह अभी नुकसान झेल रहा होगा। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 42 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
वहीं, पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयर का भाव 43.66 प्रतिशत नीचे लुढ़क गया। साल 2022 में इस ऑटो स्टॉक की कीमतों में 45.23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। यहां तक की पिछला एक महीना भी निवेशकों के लिए काफी निराशाजनक रहा है। इस दौरान Samvardhana Motherson International का शेयर 5.81 प्रतिशत तक टूट गया।