home page

April 1 rule change : 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

New Rules - मार्च का महीना खत्म होने वाला है और 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष (financial year) शुरू होने वाला है। महीने की शुरूआत के साथ ही पैसों से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं कौन कौन से नियमों में बदलाव होगा। 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। मार्च का महीना खत्म होने में कुछ दिन बचे हैं। इसके बाद अप्रैल शुरू हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 अप्रैल से पैसे से जुड़े 6 निमय में बदलाव हो जाएगा। इनमें क्रेडिट कार्ड (Credit Card) नियम से लेकर एनपीएस (NPS) रूल भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि अगले महीने से कौन-कौन से नियम चेंज हो रहे हैं जो आप पर सीधा असर डालेंगे। 


NPS के लिए लेकर नया नियम 

8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के आठवें वेतन आयोग को लेकर RBI की ओर से आया बड़ा अपडेट


पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एनपीएस निवेशकों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए दो लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लागू करने जा रहा है। इसके तहत टू-फैक्टर आधार-आधारित प्रमाणीकरण शुरू की जाएगी। यह सभी पासवर्ड-आधारित उपयोगकर्ताओं के लिए अनिवार्य होगा। नया नियम 1 अप्रैल, 2024 से लागू किया जाएगा। 

SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव 


एसबीआई (SBI) कार्ड ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्डों के जरिये रेंटल भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना बंद हो जाएगा। इसमें AURUM, SBI कार्ड एलीट, एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स शामिल हैं। वहीं, कुछ क्रेडिट कार्डों पर रेंटल भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना  15 अप्रैल, 2024 से बंद हो जाएगा।

OLA मनी वॉलेट 


OLA मनी ने घोषणा की कि वह 1 अप्रैल, 2024 से प्रति माह 10,000 रुपये की अधिकतम वॉलेट लोड सीमा के साथ पूरी तरह से छोटे PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट) वॉलेट सेवाओं पर स्विच कर रहा है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर इस बारे में सूचित किया है। 

ICICI Bank का लाउंज एक्सेस


 
ICICI Bank ने कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट के लाउंज एक्सेस के निमय में बदलाव का ऐलान किया है। 1 अप्रैल से शुरू होने वाली तिमाही में ग्राहकों को न्यूनतम 35,000 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इसके बाद ही अगले क्वॉर्टर के लिए एक कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस अनलॉक होगा।

शनिवार-रविवार को भी खुलें रहेंगे बैंक, RBI ने बैंकों की छुट्टी कर दी कैंसिल, जान लें कौन-कौन सी बैंकिंग सर्विस रहेगी चालू

यस बैंक के लाउंज एक्सेस बेनिफिट्स


यस बैंक (Yes Bank) ने भी नए वित्त वर्ष से अपने डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस बेनिफिट्स की पॉलिसीज में बदलाव किए हैं। बैंक के अनुसार, सभी कस्टमर्स को अगले क्वॉर्टर में लाउंज एक्सेस पाने के लिए उस चालू क्वॉर्टर में मिनीमम 10,000 रुपए खर्च करने होंगे।