home page

bajaj chetak : chetak के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में फिर बढ़ोतरी- अब स्कूटर ख्ररीदने के लिए करने होंगे 28000 रुपये तक ज्यादा खर्च-

HR BREAKING NEWS. BAJAJ कंपनी ने एक बार फिर से चेतक(chetak) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। अब इस स्कूटर खरीदने के लिए 28,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। बजाज ने इसे प्रीमियम और अर्बन वैरिएंट में लॉन्च किया है। एक माह में ही अर्बन वैरिएंट की कीमत 27,620 रुपये और प्रीमियम
 | 
bajaj chetak : chetak के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में फिर बढ़ोतरी- अब स्कूटर ख्ररीदने के लिए करने होंगे 28000 रुपये तक ज्यादा खर्च-


HR BREAKING NEWS. BAJAJ कंपनी ने एक बार फिर से चेतक(chetak) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। अब इस स्कूटर खरीदने के लिए 28,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। बजाज ने इसे प्रीमियम और अर्बन वैरिएंट में लॉन्च किया है। एक माह में ही अर्बन वैरिएंट की कीमत 27,620 रुपये और प्रीमियम वैरिएंट की कीमत में 24,620 रुपये ज्यादा हो गई है।

Lens For Color Blindness : अब लाल और हरे रंग में फर्क न कर पाने वाले मरीजों को वैज्ञानिकों का तौहफा, बनाए लेंस जो रंग पहचानने में मदद करेंगे


3 kWh लिथियम-आयन की मिलेगी बैटरी-
चेतक में 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी, जो 3.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है। यह मैक्सिमम 5.5 पीएस का पावर जनरेट करती है। ईको मोड में मैक्सिमम 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देता है।
5 Amp आउटलेट के जरिए बैटरी को 100% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है।

bajaj chetak : chetak के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में फिर बढ़ोतरी- अब स्कूटर ख्ररीदने के लिए करने होंगे 28000 रुपये तक ज्यादा खर्च-
chetak


जानिए… क्या है एडवांस में नए फिक्चर्स-
चेतक(chetak) के दोनों सिरों पर 12-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, आगे की तरफ 90/90 टायर और पीछे की तरफ 90/100 टायर मिलते हैं। फ्रंट-व्हील को एक लीडिंग-लिंक- टाइप सस्पेंशन मिलता है, जबकि रियर व्हील एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। स्कूटर में एक रिवर्स गियर भी मिलता है। टर में ऑल-एलईडी लाइट्स (हेडलैम्प, डीआरएलएस, टर्न इंडिकेटर्स, टेललाइट्स), फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ) के साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलती है।

GOLD : सोना(GOLD) खरीदने में न करें देर, अप्रैल में अब तक 3 हजार रुपये से महंगा होकर 47 हजार के पार निकला सोना(GOLD)


जानिए..इंडिया में बजाज चेतक(chetak) अन्य स्कूटरों से कैसे बेहतर-
इंडिया बाजार में बजाज चेतक(chetak) का मुकाबला अथर 450 प्लस और अथर 450 X से है। इन दोनों स्कूटर की कीमतें क्रमशः 1.40 लाख रुपए और 1.59 लाख रुपए है। वहीं, टीवीएस की आईक्यूब भी अब इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया विकल्प है। इसकी कीमत 1.36 लाख रुपए है।