home page

Bajaj Finance ने ग्राहकों को नहीं दिया KFS तो RBI ने उठाया सख्त कदम, 4% टूटे शेयर

RBI ने हाल ही में देश की सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनियों में से एक Bajaj Finance पर तगड़ा एक्शन लिया है जिसकी वजह से कम्पनी के शेयर एक ही झटके में 4% तक टूट गए, इससे ग्राहकों पर भी बहुत असर पड़ा है | आइये जानते हैं क्या है ये मामला 

 | 

HR Breaking News, New Delhi : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने पिछले हफ्ते बजाज फाइनेंस के 2 लोन 2 लोन प्रोडक्ट ‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ के तहत लोन की मंजूरी और वितरण पर रोक लगा दी थी. रिजर्व बैंक ने 15 नवंबर को यह आदेश जारी किया था. इसके बाद में कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी कंपनी के शेयर्स 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वहीं, आपको बता दें आरबीआई के इस फैसले का ग्राहकों पर क्या असर हुआ है?

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बजाज फाइनेंस को दो लोन प्रोडक्ट eCOM और Insta EMI Card के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को तुरंत रोकने के लिए कहा था क्योंकि इसके तहत उधारकर्ताओं को key fact statements (केएफएस) जारी नहीं किए गए थे. ये दो लोन प्रोडक्ट, और कंपनी के अन्य डिजिटल लोन के लिए KFS में कमियां मिली हैं. 

NPCI : 31 दिसम्बर के बाद बंद हो जाएगी आपकी UPI ID , जल्दी से करलें ये काम

क्या होता है KFS?

आपको बता दें KFS एक तरह का डॉक्युमेंट होता है, जिसमें लोन की राशि, टेन्योर, ब्याज रेट, फीस और पेनाल्टी जैसी सभी जरूरी बातों के बारे में जानकारी होती है. रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक, डिजिटल लोन ग्राहकों को सभी डिटेल्स लिखित में दी जाती हैं, जिससे कि वह इसको आसानी से पढ़ सके. यह रिजर्व बैंक के डिजिटल लोन दिशानिर्देश का एक हिस्सा होता है. यह दिशानिर्देश बजाज फाइनेंस के ग्राहकों को नहीं दिया गया था, जिसकी वजह से आरबीआई ने यह सख्त कदम उठाया है.

नए ग्राहकों को नहीं मिलेगा फायदा

अब जब तक बजाज फाइनेंस अपनी सभी गलतियों को सुधारता नहीं है. यानी अपनी कमियों को दूर नहीं करता है तब तक वह किसी भी नए ग्राहक को इन प्रोडक्ट के तहत लोन नहीं दे पाएंगे. कोई भी नया ग्राहक अब इसका फायदा नहीं ले पाएगा. 

मौजूदा ग्राहक नहीं होंगे प्रभावित

इसके अलावा जिन भी ग्राहकों ने eCOM और Insta EMI Card के तहत लोन पहले से ही ले रखा है उनके लिए किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि नए ग्राहक इन प्रोडक्ट्स का फायदा नहीं ले पाएंगे. वहीं, मौजूदा ग्राहक किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे. 

NPCI : 31 दिसम्बर के बाद बंद हो जाएगी आपकी UPI ID , जल्दी से करलें ये काम

5 दिन में 4 फीसदी फिसला स्टॉक

आपको बता दें पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयरों में 4.35 फीसदी यानी 321.35 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. आज भी कंपनी के शेयर 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 7,065.75 के लेवल पर बंद हुए हैं.