home page

Bank Account Rule : बैंक अकाउंट में रख सकते हैं इतना पैसा, लिमिट क्रोस होते ही आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस

Savings account deposit limit : आज डिजिटल ट्रांजेक्शन के इस दौर में हर किसी के पास बैंक अकाउंट है। बैंक अकाउंट वित्तीय लेन देन के लिए तो यूज होता ही है इसके साथ ही लोग इसमें अपनी कमाई का पैसा भी रखते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि बैंक खाते में कितना पैसा जमा रख सकते हैं। बैंक अकाउंट से जुड़े कई तरह के नियम बनाए हुए है। अगर कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करता है तो आयकर विभाग सख्त कार्रवाई कर सकते है। ऐसे में यह जरूर जान लें कि बैंक खाते में पैसे जमा रखने की क्या लिमिट है। चलिए जानते हैं -

 | 
Bank Account Rule : बैंक अकाउंट में रख सकते हैं इतना पैसा, लिमिट क्रोस होते ही आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस

HR Breaking News - (Deposit Rules)। आज के समय में हर व्यक्ति पैसों को सुरक्षित रखने के लिए बैंक अकाउंट का ही यूज करता है। बैंक अकाउंट में पैसे रखने को लेकर कई तरह के नियमों को बनाया गया है। 


बैंक अकाउंट (Bank Account Rules) में पैसे रखने को लेकर कई नियम बनाए गए है। अगर ये लिमिट क्रोस हो जाती है तो तुरंत ही इनकम टैक्स का नोटिस आ जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं इससे जुड़े नियमों के बारे में।

बैंक जमा पर नहीं है कोई लिमिट-

आरबीआई ने सेविंग बैंक अकाउंट (Savings Bank Account) में अधिकतम पैसे रखने को लेकर किसी तरह की कोई लिमिट को तय नहीं किया गया है। यानी कोई भी व्यक्ति अपने सेविंग अकाउंट में चाहे जितना पैसा रख सकता है। यह पूरी तरह व्यक्ति की मर्जी और बैंक की पॉलिसी पर ही निर्भर करता है। 


बड़ा बैलेंस होना पड़ेगा भारी-


बैंक आमतौर पर सेविंग अकाउंट (Savings Account) में बहुत बड़े अमाउंट को रखने की सिफारिश नहीं करते है। खासतौर पर तब जब वह रकम लंबे समय तक बिना किसी ट्रांजैक्शन के जमा रहती है।


टैक्स को लेकर ये है नियम-


यदि आपने एक वित्तीय वर्ष (FY) में सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपये या फिर उससे अधिक कैश डिपॉजिट किया है, तो बैंक उस जानकारी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को रिपोर्ट करता है। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में 10 लाख रुपये या अधिक जमा करने पर भी जानकारी टैक्स विभाग को दी जाती है।


सेविंग अकाउंट पर मिलता है इतना ब्याज-


अगर किसी साल में आपके सेविंग अकाउंट (Savings account deposit limit) में ब्याज 10,000 से ज्यादा होती है। वह टैक्सेबल इनकम माना जाता है और उस पर टैक्स देना पड़ सकता है। 


सीनियर सिटीजन को मिलेगी राहत-


सेविंग अकाउंट से मिलने वाले ब्याज के मामले में सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स की लिमिट 50,000 रुपये तक कर दी गई है।


इस स्थिति में क्या आपको मिल सकता है टैक्स नोटिस?


अगर आप अपने सेविंग अकाउंट (Savings account deposit limit) में बहुत ज्यादा पैसा रखते हैं और वह आपकी इनकम प्रोफाइल से मेल नहीं खाता है, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपसे स्पष्टीकरण मांग सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आपके पास रकम का सही स्रोत और दस्तावेज हों।


ज्यादा पैसे रखना पड़ सकता है भारी-


सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज बहुत ही सीमित होता है (आमतौर पर 2.5 प्रतिशत से 4 प्रतिशत), जबकि FD या म्यूचुअल फंड जैसे विकल्प ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं। इसलिए सेविंग अकाउंट में जरूरत से ज्यादा पैसा रखने से आपकी पूंजी पर ब्याज कम मिलता है।