home page

Bank Holiday 2026 : जनवरी में 16 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, RBI ने जारी की हॉलिडे लिस्ट

Bank Holiday List January 2026 : बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला है और जनवरी महीने में 16 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़ा कोई भी काम जनवरी में निपटने की सोच रहे हैं तो हॉलीडे लिस्ट जरूर चेक कर लें।

 | 
Bank Holiday 2026 : जनवरी में 16 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, RBI ने जारी की हॉलिडे लिस्ट 

HR Breaking News - (Bank Holiday)। आजकल बैंक से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे हैं। लेकिन इसके बावजूद चेक पास करवाने या फिर बैंक खाते में पैसे जमा करवाने के लिए बैंक की किसी भी ब्रांच में जरूर जाना पड़ता है। ‌ दरअसल ज्यादातर बैंक (Bank News) ग्राहक महीने के आखिर और नए महीने की शुरुआत में बैंक से संबंधित सभी काम निपटाना की सोचते हैं। अगर आप भी ऐसी ही योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह और जनवरी महीने में बैंक 16 दिन बंद (Bank Holiday News) रहने वाले हैं। 

आरबीआई ने दी 16 दिन की छुट्टी- 

साल 2026 का पहला महीना जनवरी बैंकों में छुट्टियों (bank holidays 2026) की भरमार लेकर आएगा। नए साल की पहले महीने में आरबीआई ने बैंकों को काफी सारी छुट्टियां दी हैं। आरबीआई (RBI) के रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में बैंक पूरे 16 दिन बंद रहेंगे। बता दें कि RBI ने बैंकों की यह 16 छुट्टियां अलग-अलग शहरों में अलग-अलग वजह से की है। अगर आप ब्रांच जाने की सोच रहे हैं तो घर से निकलने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List 2026) जरूर चेक कर लें।

बता दें कि नए साल या नए महीने के शुरू होने से पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI द्वारा बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है। ताकि ग्राहकों को किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। RBI द्वारा जारी की गई बैंक हॉलिडे लिस्ट (bank holiday list) में यह बताया जाता है की किस राज्य के किस शहर में बैंक किन-किन बंद रहेंगे।


जनवरी इस दिन बंद रहेंगे बैंक - 


जनवरी में 4 दिन बैंक (Bank News) रविवार के चलते बंद रहेंगे। वहीं, 2 दिन बैंक दूसरे और चौथे शनिवार के चलते बंद (bank holiday) रहेंगे। इसके अलावा बची 10 छुट्टियों में बैंक अलग अलग वजह से अलग अलग शहरों और राज्य में बंद रहेंगे। 


1 जनवरी बैंक हॉलिडे- 1 जनवरी को बैंक आईजोल, चेन्नई, गंगटोक, इम्फाल, इटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलांग में बंद रहने वाले हैं। इस दिन बैंक नव वर्ष दिवस और गान-नगई के अवसर पर बंद रहने वाले हैं।

2 जनवरी बैंक हॉलिडे (Bank Holiday  January) - 2 जनवरी को बैंक आईजोल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बंद रहने वाले हैं। इस दिन बैंक नव वर्ष जयंती के चलते बंद रहेंगे।


3 जनवरी बैंक हॉलिडे- 3 जनवरी को बैंक केवल लखनऊ शहर में बंद रहने वाले हैं। लखनऊ में बैंक हजरत अली के जन्मदिन के चलते बंद रहेंगे।


12 जनवरी बैंक हॉलिडे- 12 जनवरी को बैंक कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के चलते बंद रहेंगे।


14 जनवरी बैंक हॉलिडे- 14 जनवरी को बैंक अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और इटानगर में बंद रहेंगे। इस दिन बैंक मकर संक्रांति और माघ बिहू के चलते बंद रहने वाले हैं।


15 जनवरी बैंक हॉलिडे- 15 जनवरी को बैंक बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद और विजयवाड़ा में उत्तरायण पुण्यकाल/पोंगल/माघे संक्रांति/मकर संक्रांति के चलते बंद रहने वाले हैं।


16 जनवरी बैंक हॉलिडे- 16 जनवरी को बैंक तिरुवल्लुवर दिवस के चलते चेन्नई में बंद रहने वाले हैं।

17 जनवरी बैंक हॉलिडे- 17 जनवरी को बैंक उझावर तिरुनाल के चलते चेन्नई में बंद रहेंगे।


23 जनवरी बैंक हॉलिडे- 23 जनवरी को बैंक अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बंद रहेंगे। इस दिन बैंक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन/सरस्वती पूजा/वीर सुरेंद्रसाई जयंती/बसंत पंचमी के चलते बंद रहेंगे।


26 जनवरी बैंक हॉलिडे- 26 जनवरी को पूरे देश में बैंक गणतंत्र दिवस के चलते बंद रहेंगे।