home page

Bank Holiday : अप्रैल में अब इतने दिन और बंद रहेंगे बैंग, इन दिनों से पहले निपटां ले काम

Bank Holiday in April : अप्रैल का आधा महीना बीतने के बाद भी बैंक की छुटि्टयों का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। अगर आप भी इन दिनो बैंक में जाकर अपना कोई काम निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार आपको आरबीआई की छुटि्टयों(Bank Holidays in april) की लिस्ट को देख लेना चाहिए, क्योंकि अप्रैल के बचे हुए 15 दिनो में भी कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। आइए  खबर के माध्यम से जानते हैं आरबीआई की छुटि्टयों की लिस्ट के बारे में ।

 | 
Bank Holiday : अप्रैल में अब इतने दिन और बंद रहेंगे बैंग, इन दिनों से पहले निपटां ले काम

HR Breaking News (April Bank Holiday)। अप्रैल के तकरीबन आधे महीने में भी कई दिन बैकं बंद रहे हैं, जिसके चलते बैंकों से जुड़े कई काम अटक गए हैं, लेकिन अभी भी अप्रैल का आधा महीना बचा है और इस आधे महीने में भी बैंकों की कई छुटि्टयां देखने को मिलने वाली है।

 

 

ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आरबीआई की लिस्ट  (RBI Holiday list)के अनुसार तारीखों  को ध्यान में रखकर प्लान करें। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस महीने आने वाले 15 दिनों में बैंक किस-किस तारीख को बंद रहेंगे।

गुड फ्राइडे पर भी रहेगा हॉलिडे
 

अभी बीते 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती (ambedkar jayanti)के मौके पर सरकारी, प्राइवेट बैंकों की छुटटी थी अब दो दिन बाद 18 अप्रैल को भी गुड फ्राइडे के मौके पर सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहने वाले हैं।

RBI की गाइडलाइंस मुताबिक, हर नए माह के दूसरे और चौथे शनिवार तथा प्रत्येक रविवार सभी बैंकों की सार्वजनिक छुट्‌टी होती है। सिर्फ इतना ही नहीं भारत में बैंकों में स्थानीय अवकाश(bank holidays list in april)  और त्यौहार भी शामिल होते हैं।

देख लें आरबीआई की लिस्ट

समय पर बैंकों (RBI Bank Holidays list) के काम को निपटाने और समय की बचत करने के लिए आपको आरबीआई की छुटि्टयों की लिस्ट को चेक कर लेना चाहिए।  

कल 15 अप्रैल को भी बंगाली नव वर्ष, हिमाचल दिवस और बोहाग बिहू  इन राज्य के कई त्योहारों के के चलते असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक (april bank holidays list)बंद हैं। 


18 और 26 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक 
 

अब 18 अप्रैल शुक्रवार को भी गुड फ्राइडे के चलते देशभर में बैंकों (Bank Holidays in april 2025)में ताला लटका रहेगा। वहीं, 20 अप्रैल को ईस्टर संडे देशभर के सभी सार्वजनिक और निजी बैंकों के लिए नॉन-वर्किंग डे है या यूं कहले कि इस दिन बैंकों में काम नहीं होगा।

इसके साथ ही 26 अप्रैल को महीने के चौथे शनिवार लते भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा यानी बैंक बंद रह सकते हैं। हालांकि, अगर आप बैंक की छुट्टियों की जानकारी लेना चाहते हैं तो पास के बैंक (Bank Holidays in April ) शाखा में जाकर पता कर सकते हैं।