Bank Holiday : लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम
Bank Holiday : अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो ये खबर आपके लिए अहम है। अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और ऐसे में आप अपना बैंक से जुड़ा कोई भी काम निपटना चाहते हैं तो फटफट निपटा लीजिए। क्योंकि आरबीआई ने बैंकों की हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। इस दिन से बैंक लगातार तीन दिन बंद रहने वाले हैं।
HR Breaking News (Bank Holiday List)। बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो ये खबर आपके लिए अहम है। 8 अगस्त को बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर और 10 अगस्त को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको बैंक में कुछ जरूरी काम है तो निपटा लें।
बैंक की इन छुट्टियों (bank holiday List 2025) के दिन बैंकिग से जुड़ा कोई भी काम जैसे कैश डिपोसिट, चेक एपलिकेशन, चेक अप्रूव इत्यादी जैसे कोई भी कार्य नहीं होने वाले हैं। हालांकि ऑनलाइन सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।
आरबीआई ने जारी की बैंकों की हॉलिडे लिस्ट -
भारत में बैंक छुट्टियों का निर्धारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI bank holiday list) के दिशा-निर्देश और संबंधित राज्य सरकार की अधिसूचना के आधार पर ही किया जाता है। इस कारण अपने बैंक से जुड़े काम समय रहते निपटा लें ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके। खबर में जानिये इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
इस राज्य में 8 अगस्त को बैंक रहेंगे बंद-
भारत में हर राज्य में अलग-अलग पर्व मनाए जाते हैं। इसी के मुताबिक बैंकों की छुट्टियों (bank holiday list) को भी तय किया जाता है। 8 अगस्त, शुक्रवार को देश के कुछ हिस्सों में बैंक हॉलिडे घोषित किया जाने वाला 8 अगस्त को गंगटोक (सिक्किम) में बैंक बंद रहने वाला है। इस दिन वहां देंगदोह लहो रुम फात पर्व मनाया जाने वाला है। ये लेपचा समुदाय का एक प्रमुख त्योहार रहता है। यह पर्व तेंदोंग पर्वत को समर्पित है और उस किवदंती की याद में मनाया जाता है
9 और 10 अगस्त को भी बैंकों का रहेगा अवकाश-
जानकारी के लिए बता दें कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है, जिसकी वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी (bank holiday) रहने वाली है। इसके अलावा 10 अगस्त को रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहने वाला है। इसकी वजह से भी सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। इस वजह से जरूरी बैंकिंग कार्य समय से पहले निपटा लेना चाहिए।
इन बैंकिंग सेवाओं पर नहीं पड़ेगा प्रभाव-
आज के समय में नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की मदद से पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं। इसके अलावा बैलेंस चेक करना, बिल भरना और लोन लेना भी ग्राहकों के लिए आसान होने वाला है। हालांकि कुछ काम ऐसे होते हैं, जो बिना बैंक ब्रांच जाए पूरे नहीं होते। जैसे KYC अपडेट, कैश जमा या निकालना, लॉकर की सुविधा, फेल ट्रांजैक्शन की शिकायत, जॉइंट अकाउंट खोलना या बंद कराना। इन कामों के लिए आपको बैंक जाना जरूरी होता है।
