Bank Holiday : नवंबर महीने में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट
Bank Holiday 2023 : अगर अपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो ये खबर आपके काम की है। इस समय देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है। ऐसे में बैंकों की छूटी रहने वाली है। बैंक जाने से पहले एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें....
HR Breaking News (ब्यूरो)। आज देश के कई हिस्सों में भाई दूज (Bhai Dooj 2023) का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में बुधवार 15 नवंबर 2023 को कई राज्यों में बैंकों में अवकाश (Bank Holiday on Bhai Dooj 2023) रहेगा. बैंक आम लोगों को जीवन का एक जरूरी हिस्सा है।
ऐसे में इनमें छुट्टी के कारण कई बार बहुत जरूरी वित्तीय कार्य रूक जाते हैं. इस समय देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है. इस कारण कई राज्यों में लगातार कई दिन बैंकों में अवकाश है. अगर आपको भी बैंक संबंधित कोई काम है तो यह चेक करके के निकलें की आपके राज्य में बैंक खुले हैं या नहीं।
15 नवंबर, 2023 को इन राज्यों में बैंक रहेगा बंद
आज भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा, निंगाल चक्कूबा और भ्रातृ द्वितीया के कारण देश के कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा. आज इंफाल, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, बंगाल और हिमाचल प्रदेश बैंक बंद रहेंगे।
नवंबर के इन दिनों में भी बैंकों में अवकाश-
19 नवंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा।
20 नवंबर, 2023- छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद हैं।
23 नवंबर, 2023- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंक बंद हैं।
25 नवंबर, 2023- चौथा शनिवार पूरे देश में बैंक बंद हैं।
26 नवंबर, 2023- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
27 नवंबर, 2023- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद हैं।
30 नवंबर, 2023- कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरु में बैंक बंद है।
बैंक बंद होने पर कैसे निपटाएं जरूरी काम
बैंकों के बंद होने पर कई वित्तीय कार्य रूक जाते है. ऐसे में अगर आपको भी आज कोई जरूरी काम पूरा करना है तो अवकाश की लिस्ट चेक करके ही घर से निकलें. अगर आपके शहर में आज बैंक बंद हैं तो आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूस रे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके अलावा आप इस के लिए यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं अगर आपको कैश की जरूरत है तो आप इसके लिए एटीएम के जरिए नगद राशि विड्रा कर सकते हैं।