home page

Bank Holiday : अगले हफ्ते इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने दी परमिशन

Bank Holiday List - बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इस महीने में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में बैंकों की छुटि्टयां भी रहने वाली हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो इस हफ्ते निपटा लें। क्योंकि अगले हफ्ते के पहले दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं। 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। अगले हफ्ते सोमवार को बैंक जन्माष्टमी के कारण बंद (Bank Holiday) रहेंगे। सोमवार 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी के मौके पर देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। जन्माष्टमी, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस अवसर पर बैंक छुट्टी के कारण बैंकिंग सर्विस प्रभावित हो सकती हैं।

इसलिए जिन लोगों को बैंक से जुड़े किसी भी तरह के काम करने हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने काम शुक्रवार को ही निपटा लें। या फिर मंगलवार 27 अगस्त को निपटाएं। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सर्विस जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी, जिससे ग्राहकों को दैनिक बैंकिंग कामों में परेशानी नहीं होगी।

Cash Limit At Home : घर में रख सकते हैं सिर्फ इतना कैश, ज्यादा हुआ तो आ जाएगी आयकर विभाग की टीम

जन्माष्टमी पर इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

सोमवार 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी (Bank Holiday on Janmashtami) के मौके पर भारत के कई शहरों में प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। RBI की वेबसाइट के अनुसार यह छुट्टी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत घोषित की गई है। पूरे देश में बैंक बंद (bank closed) नहीं होंगे। सिर्फ कुछ राज्यों में बैंक बंद होंगे। 

इस लिस्ट में अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला और श्रीनगर जैसे शहर शामिल हैं। यहां बैंक बंद रहेंगे। यदि आप इन शहरों में बैंकिंग से जुड़े काम करने की योजना बना रहे हैं, तो इसे ध्यान में रखकर अपनी बैंक के काम निपटाएं।


अगस्त में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट: RBI

Gold Latest Price : ग्राहकों की हुई मौज, इतना सस्ता हुआ सोना

20 अगस्त: श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

25 अगस्त: रविवार की छुट्टी

26 अगस्त: जन्माष्टमी के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

31 अगस्त: चौथे शनिवार की छुट्टी