Bank Holiday in UP : यूपी वालों के लिए जरूरी खबर, 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट देखकर ही बैंक जाएं
Bank Holidays May 2024 - वित्तीय वर्ष का आज दूसरा महीना शुरू हो गया है और बैंक ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के लिए बता दें, कि इस महीने में छुटि्टयों की भरमार रहने वाली है। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो फटाफट निपटा लीजिए। इस महीने लोक सभा चुनाव होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। आइए नीचे खबर में किस किस दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी -
HR Breaking News (ब्यूरो)। अगर आप भी मई महीने में बैंक का करने के लिए बैंक जाने की सोंच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. मई के महीने में सरकारी बैंकों ने अपने छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. मई के महीने में 5,12,19 और 26 मई को रविवार के कारण बंद रहेंगे बैंक. 10 और 24 मई को दूसरे और चौथे शनिवार के कारण बंद रहेंगे बैंक. वहीं 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के कारण बैंकों में छुट्टी होगी.
ATM से पैसे निकालने वाले हो जाएं सावधान, इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान
इसके अलावा 7 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग के कारण संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी ,एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में बैंक और अन्य संस्थान बंद रहेंगे. इसके अलावा चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग के कारण शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा , सीतापुर, हरदोई , मिश्रिख, उन्नाव ,फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में बैंक और अन्य संस्थान बंद रहेंगे.
प्राइमरी स्कूल में इतने दिन रहेगी छुट्टी
तो वहीं पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होना है. जिस कारण मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी , जालौन , झांसी , हमीरपुर, बांदा , फतेहपुर , कौशांबी , बाराबंकी, फैजाबाद , कैसरगंज और गोंडा में बैंक और अन्य संस्थान बंद रहेंगे. 25 मई को छठवें चरण के लिए मतदान होना है जिस कारण सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती , डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही में बैंक और अन्य संस्थान बंद रहेंगे.
इसके अलावा प्राइमरी स्कूलों में इस बार 20 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी जो की जून तक चलेंगी. इसी दौरान बुद्ध पूर्णिमा और बड़ा मंगल भी पड़ रहा है जब बच्चों के स्कूल बंद रहेंगे. 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 28 मई को बड़ा मंगल है. आपको बता दें यूपी समेत देश भर में दो चरणों की मतदान की प्रक्रिया पूरी करा ली गई है. अब तीसरे चरण की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है. 7 मई को तीसरे चरण में वोटिंग है.
