Bank Holidays : इस महीने बैंकों में 14 दिन बंद रहेगा कामकाज
April 2024 Bank holidays : मार्च का महीना खत्म होने के साथ ही वित्तीय वर्ष भी समाप्त हो गया है। साथ ही अप्रैल का महीना शुरू होते ही आरबीआई (RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रैल माह के लिए हॉलिडे कैलेंडर (Holiday Calendar) भी जारी कर दिया है। आपको बता दें, अप्रैल में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस खबर में हम आपको बताएँगे देश में कब, कहां और किस अवसर पर बैंक बंद (bank holiday) रहेंगे। आइए चेक करते है बैंक हॉलिडे लिस्ट-
Apr 2, 2024, 11:46 IST
| HR Breaking News, Digital Desk- मार्च के महीने की समाप्ति के साथ ही 2023-2024 का फाइनेंशियल ईयर (Financial year 2023-2024) समाप्त हो गया है और नए फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 की शुरुआत हो चुकी है। कई राज्यों में नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के कारण बैंकों की छुट्टी भी है। 1 अप्रैल के अलावा इस महीने कई दिन बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे। अलग-अलग अवसर के कारण पूरे देश या चुनिंदा राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। आइए जानते हैं कि अप्रैल में कितने दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं?
बैंक रहेंगे इतने दिन बंद
30 दिनों वाले अप्रैल (april bank holidays) के महीने में एक या दो दिन नहीं बल्कि कुल 14 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, ये छुट्टी लगातार नहीं होंगी बल्कि अलग-अलग अवसर और राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। अप्रैल में नवरात्रि, ईद (Eid holiday) और दूसरे भी खास अवसर होंगे जब बैंक हॉलिडे रहेगा।
चेक बाउंस के मामले में Supreme Court का बड़ा फैसला, ज़िम्मेदारी की तयकुल 14 दिन रहेंगे अप्रैल में बैंक बंद
-
1 अप्रैल, सोमवार को वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन (last day of financial year) भी बैंक खुले रहने के कारण कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
-
5 अप्रैल, शुक्रवार को बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और जमात-उल-विदा (Jamat ul vida holiday) के कारण हैदराबाद-तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
-
7 अप्रैल, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
-
9 अप्रैल, मंगलवार को गुड़ी पड़वा (Gudi padva holiday)/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष और पहले नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
-
10 अप्रैल, बुधवार को ईद के अवसर पर कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
लोन नहीं भरने वालों को डिफॉल्टर होने से बचाएगा RBI का ये नया नियम
-
11 अप्रैल, गुरुवार को ईद के कारण पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी।
-
13 अप्रैल, शनिवार को दूसरे शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
-
14 अप्रैल, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
-
15 अप्रैल, सोमवार को हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
-
17 अप्रैल, बुधवार को श्री रामनवमी (Ram Navami holiday) के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, रांची, शिमला, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।
-
20 अप्रैल, शनिवार को गरिया पूजा (Garia puja holiday) के कारण अगरतला में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
-
21 अप्रैल, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
-
27 अप्रैल शनिवार को चौथा शनिवार (fourth bank holiday) होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
-
28 अप्रैल, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।