Bank Holidays : अप्रैल में 14 दिन बैंकों पर रहेगा ताला, जानिये किस-किस दिन है छुट्टी

HR Breaking News, Digital Desk-अगले महीने यानी अप्रैल (april bank holidays) में जमकर छुट्टियां आ रही हैं। अप्रैल, 2024 में अलग-अलग जोन में कुल 14 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। वैसे तो आजकल बैंकों से जुड़े अधिकतर काम ऑनलाइन (Online Banking) ही हो जाते हैं। लेकिन फिर भी बैंक खाता खुलवाने और लोन लेने जैसे कई ऐसे काम हैं, जिनमें बैंक ब्रांच (Bank Branch) जाना पड़ जाता है। अगर आप बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को देखे बिना ही बैंक ब्रांच के लिये चले जाएं तो निराशा भी हाथ लग सकती है। साथ ही आपका जरूरी काम भी रुक जाएगा। ऐसे में पहले से ही जान लें कि बैंकों की छुट्टियां कब-कब रहती है। हर हफ्ते के रविवार को और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार (Second & Fourth Saturday) को बैंकों की छुट्टी रहती है।
SBI के करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट, बंद रहेंगी ये सर्विस
अप्रैल, 2024 में इन तारीखों को रहेगी बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday)
1 अप्रैल 2024 : वित्त वर्ष (Financial year) खत्म होने पर बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग के चलते 1 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी।
5 अप्रैल 2024 : बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और Jumat-ul-Vida के चलते श्रीनगर, जम्मू और तेलंगाना में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
7 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
9 अप्रैल 2024 : गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के चलते बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
10 अप्रैल 2024 : ईद के चलते कोच्ची और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
11 अप्रैल 2024 : ईद (Eid Holiday) के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों को ATM से पैसे निकालने पर देना होगा इतना चार्ज
13 अप्रैल 2024 : दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों (banks) में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
15 अप्रैल 2024 : हिमाचल दिवस (himachal Divas) के चलते गुवाहाटी और शिमला जोन में बैंक बंद रहेंगे।
17 अप्रैल 2024 : श्री राम नवमी के चलते अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना (Patna bank holiday), रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
20 अप्रैल 2024 : गरिया पूजा (Gariya Pooja) के चलते अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
21 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
27 अप्रैल 2024 : चौथे शनिवार (fourth saturday) के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
28 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश (Weekly Holiday) रहेगा।