Bank Locker : बैंक लॉकर में रखते हैं कीमती सामान, तो जान लें कौन सा बैंक लेता है कितना चार्ज
HR Breaking News - अक्सर लोग अपने कीमती सामान की सुरक्षा के लिए बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं। लोग बैंक लॉकर में आभूषण, जमीन के कागजात समेत कई महत्वपूर्ण चीजें रखते हैं। आमतौर पर बैंक इन सेफ डिपॉजिट बॉक्स पर सालाना आधार पर चार्ज लगाते हैं। हालांकि, यह बैंक की शर्तों और नियमों पर निर्भर करता है। आपको बता दें कि ये लॉकर इंश्योरेंस वाले होते हैं। ऐसे में बैंक में लॉकर सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले आपको इनके चार्ज के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
एसबीआई लॉकर फीस-
भारतीय स्टेट बैंक अपने कस्टमर्स को तीन टाइप की लॉकर सुविधा देता है, जिसपर अलग - अलग चार्ज वसूला जाता है.
एसबीआई स्माल लॉकर चार्ज- इस लॉकर पर एसबीआई अर्बन एरिया में 2000 रुपये +जीएसटी और ग्रामीण के लिए 1500 रुपये +जीएसटी वसूल करता है.
वहीं, मीडियम लॉकर के लिए 4000 रुपये +जीएसटी और ग्रामीण के लिए 3000 रुपये +जीएसटी चार्ज वसूलता है.
इसके अलावा लार्ज के लिए के लिए 8000 रुपये +जीएसटी और ग्रामीण के लिए 6000+जीएसटी किराया के रूप में लेता है.
पंजाब नेशनल बैंक लॉकर फीस-
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए चार प्रकार की लॉकर सुविधा देता है.
पीएमबी स्मॉल लॉकर के लिए ग्रामीण शाखा के ग्राहकों से 1250 रुपये और मेट्रो और शहरी शाखा के ग्राहकों के लिए 2000 का शुल्क लेता है.
वहीं, मीडियम साइज के लॉकर की बात करें तो, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण शाखा के लिए 2500 रुपये और शहरी, मेट्रो के लिए 3500 रुपये की फीस वसूलता है.
इसके अलावा लॉर्ज साइज के लॉकर के लिए ग्रामीण ग्राहकों से 3 हजार रुपये और शहरी, मेट्रो ग्राहकों से 5500 रुपये का चार्ज वसूला जाता है.
वहीं, एक्सट्रा लॉर्ज के लिए पीएनबी ग्रामीण और शहरी दोनों ग्राहकों के लिए 10 हजार रुपये का चार्ज लेता है.
HDFC लॉकर चार्ज-
वहीं, अगर एचडीएफसी बैंक की लॉकर सुविधा (HDFC Bank Locker Facility) पर लगने वाले शुल्क की बात करें तो यह ग्राहकों को पांच तरह की लॉकर सुविधाएं प्रदान करता है....
एक्ट्रा स्मॉल साइज लाकर - एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) मेट्रो शहरों में इस लॉकर सुविधा का उपयोग करने के लिए ग्राहकों से 1,350 रुपये, शहरी क्षेत्रों में 1,100 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 550 रुपये का शुल्क लेता है।
स्मॉल साइज लॉकर - इसके लिए बैंक मेट्रो शहरों में 1650 रुपये, शहरी क्षेत्रों में 1200 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 850 रुपये किराया लेता है।
मीडियम साइज लॉकर - एचडीएफसी बैंक इस लॉकर सुविधा का लाभ उठाने वाले ग्राहकों से मेट्रो शहरों में 3000 रुपये, शहरी क्षेत्रों में 1550 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 1250 रुपये किराया लेता है।
एक्ट्रा मीडियम साइज लॉकर - एक्स्ट्रा मीडिया लॉकर सुविधा (Extra Media Locker Facility) का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को मेट्रो शहरों के लिए 4,400 रुपये, शहरी क्षेत्रों में 3,300 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 1,500 रुपये का भुगतान करना होगा।
लॉर्ज साइज लॉकर- इस लॉकर के लिए एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों से मेट्रो शहरों के लिए 10000 रुपये, अर्बन के लिए 7000 रुपये और ग्राणीण के लिए 3300 रुपये का चार्ज वसूलता है.
एक्ट्रा लॉर्ज साइज लॉकर- इस लॉकर की सुविधा लेने वाले ग्राहकों को मेट्रो शहरों के लिए 20000 रुपये, शहरी इलाकों के लिए 15000 रुपये और ग्रामीण इलाकों के लिए 9000 रुपये का चार्ज देना पड़ता है.
