home page

Bank News : इस बैंक के ग्राहकों के खाते में गलती से जमा हुए 820 करोड़ रुपये, 649 करोड़ की हुई रिकवरी, जानिए बाकी का क्या होगा

Bank News : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि इस बेंक ने तत्काल भुगतान सेवा के जरिए कुछ खातों में गलती से जमा की गई 649 करोड़ रुपये या 79 फीसदी राशि को रिकवर कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि बैंक ने 171 करोड़ रुपये की शेष राशि की वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है...
 | 
Bank News : इस बैंक के ग्राहकों के खाते में गलती से जमा हुए 820 करोड़ रुपये, 649 करोड़ की हुई रिकवरी, जानिए बाकी का क्या होगा

HR Breaking News, Digital Desk- यूको बैंक ने तत्काल भुगतान सेवा (UCO Bank IMPS Service) के जरिए कुछ खातों में गलती से जमा की गई 649 करोड़ रुपये या 79 फीसदी राशि को रिकवर कर लिया है। यूको बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि विभिन्न सक्रिय कदम उठाकर बैंक ने प्राप्तकर्ताओं के खातों पर रोक लगा दी।

बैंक ने बताया कि 820 करोड़ रुपये में से 649 करोड़ रुपये रिकवर कर लिये गए हैं। यह कुल राशि का करीब 79 फीसदी है। बैंक ने 171 करोड़ रुपये की शेष राशि की वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले की सूचना कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी दे दी गई है।

तकनीकी खराबी या हैकिंग?

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह तकनीकी खराबी मानवीय त्रुटि के कारण हुई या 'हैकिंग' के प्रयास के कारण हुई। गौरतलब है कि आईएमपीएस प्लेटफॉर्म का संचालन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा किया जाता है।

यह आई थी परेशानी-

यूको बैंक के ग्राहकों को बुधवार को टेक्निकल ग्लिच का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण वे कस्टमर्स इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के माध्यम से लेनदेन नहीं कर पा रहे थे। जिसके बाद बैंक ने IMPS के जरिए पेमेंट करने की सर्विस को अस्थायी रुप से बंद कर दिया था। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि रखरखाव गतिविधि के कारण IMPS सर्विस उपलब्ध नहीं है। बुधवार को एक टेक्निकल ग्लिच के कारण दूसरे बैंकों के जरिए यूको बैंक में पेमेंट करने पर पैसा कट जा रहा था, लेकिन बैंक में क्रेडिट नहीं हो पा रहा था।


 

क्या होता है IMPS?

IMPS यानी इमीडिएट पेमेंट सर्विस, जिसके जरिए लोगों को इंटरनेट और फोन बैंकिंग के माध्यम से तुरंत पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा मिलती है। रियल टाइम लेनदेन होने के कारण ज्यादातर लोग इस पेमेंट सर्विस का यूज करते हैं। IMPS के जरिए एक अकाउंट से कस्टमर एक दिन में मैक्सिमम 5 लाख रुपए भेज सकता है।