home page

Bank News : इस बड़े बैंक में 2 हजार करोड़ का नुकसान, ग्राहकों पर पड़ेगा क्या असर, जानिए

Bank News : बैंकों में फ्रॉड के साथ-साथ अंदरखाते होने वाली गड़बड़ियां भी सामने आने लगी हैं। हाल ही में देश के एक बड़े बैंक में छोटी सी चूक के कारण 2 हजार करोड़ रुपये का नुकसान (2000 crore loss in bank) हुआ है। इससे पूरे बैंकिंग सिस्टम में खलबली मच गई है। बैंक (bank news) में हुए इस नुकसान की चिंता बैंक उपभोक्ताओं को भी सताने लगी है। खबर में जानिये इस नुकसान के कारण बैंक उपभोक्ताओं पर क्या असर पड़ेगा।

 | 
Bank News इस बड़े बैंक में 2 हजार करोड़ का नुकसान, ग्राहकों पर पड़ेगा क्या असर, जानिए

HR Breaking News - (Bank News)। निजी सेक्‍टर के एक बड़े बैंक में 2000 करोड़ का भारी नुकसान हुआ है। यह वित्तीय समस्या अब इस बैंकों के ग्राहकों के लिए भी परेशानी का सबब बनती दिखाई दे रही है।

 

जांच एजेंसी इस बारे में पड़ताल कर रही हैं। यह भी बताया जा रहा है कि बैंक (Indusind Bank Crisis ) के ही एफएंडओ सेक्‍शन में चूक होने के कारण इतना बड़ा नुकसान बैंक को हुआ है। 

 

इसका असर निकट भविष्य में क्या इस बैंक (Indusind Bank latest news) के ग्राहकों पर पड़ सकता है। बैंक प्रशासन व ग्राहकों के बीच इस बात को लेकर हलचल मची है कि इतने बड़े नुकसान की भरपाई कैसे हो सकेगी। आइये जानते हैं पूरी डिटेल इस खबर में। 


 

पिछले माह यह जताया था अनुमान
 

इंडसइंड बैंक के लेखा रिकॉर्ड में हुई इस चूक (indusind bank account record) के कारण बैंक को कई तरह का नुकसान हुआ है। बैंक की स्थिति शेयर बाजार (stock market) में भी गिरी है। अब बैंक ने अपने एफएंडओ सौदों से संबंधित विसंगतियों के कारण दिसंबर, 2024 तक अपनी कुल संपत्ति पर 2.27 फीसदी के प्रतिकूल प्रभाव (टैक्‍स के बाद के आधार पर) का आकलन किया है। 

निजी क्षेत्र के इस बैंक ने पिछले महीने कहा था कि वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो (indusind bank portfolio) में लेखा संबंधी चूक से दिसंबर, 2024 तक बैंक की कुल संपत्ति पर लगभग 2.35 फीसदी का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का अनुमान है।

इसके बाद बैंक ने अपने बही-खातों पर हुए प्रभाव और विभिन्न स्तर पर खामियों का पता लगाने व सुधारात्मक कार्रवाई का सुझाव देने के लिए बाहरी एजेंसी पीडब्ल्यूसी (PWC investigation agency) को नियुक्त किया।

चूक के असर का किया आकलन
 

शेयर बाजार को जानकारी देते हुए इंडसइंड बैंक (indusind bank big update) ने कहा कि जांच एजेंसी ने 30 जून, 2024 तक बही खाते में हुई चूक के असर का आकलन किया है। इसमें करीब 1,980 करोड़ रुपये का नकारात्मक असर पड़ा है।

बही खातों में हुई चूक की जांच के लिए बाहरी एजेंसी पीडब्‍ल्‍यूसी ने यह खुलासा किया है। बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा उसके 2024-25 की फाइनेंशियल डिटेल में इस प्रभाव को दर्शाया जाएगा और एफएंडओ को लेकर सावधानी बरती जाएगी। एजेंसी की ओर से इसे बड़ी चूक बताया गया है।

एक और एजेंसी को सौंपा जांच का जिम्मा
 

बैंक के खातों में हुई इस चूक की जांच (indusind bank mistake investigation) के लिए एक और एजेंसी को हायर किया गया है। इंडसइंड बैंक के बोर्ड की ओर से  रिकॉर्ड में कमियों को पकड़ने के लिए फॉरेंसिक ऑडिट (audit in indusind bank  ) करवाया जाएगा।

इसके लिए ग्‍लोबल एजेंसी ग्रांट थॉर्नटन को भी जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है। यह एजेंसी सभी तरह की चूक की पहचान करते हुए अन्य पड़ताल भी करेगी। लेखांकन में हुई गड़बड़ियों का कारण बताने के लिए इस एजेंसी की जवाबदेही तय होगी।

शेयर बाजार में बैंक की स्थिति 


बैंक में इस तरह की बड़ी चूक होने का असर बैंक (indusind bank news) के शेयरों पर भी पड़ा है। बैंक के शेयर इस समय 52 सप्‍ताह के सबसे निचले स्‍तर पर चल रहे हैं। मार्च में भी बैंक के शेयरों (share market) में लगातार गिरावट जारी थी।

एक माह पहले बैंक के शेयरों का भाव गिरकर 606 रुपये तक पहुंच गया था। बाद में बैंक के शेयरों (indusind bank share) में थोड़ा सुधार होना शुरू हुआ और अब ये करीब 735 रुपये के भाव पर आ गए हैं।

अब स्थिति कुछ सुधरी है। बैंक में लेखा चूक की वजह से बैंक की कुल संपत्ति (indusind bank networth) पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इस कारण बैंक का वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो भी प्रभावित हुआ है।