home page

Bank of India के सेविंग अकाउंट वालों की हो गई मौज, मिलेंगे ये शानदार बैनिफिट

Bank of India introduces upgraded savings accounts : अगर आपने भी सेविंग अकाउंट खुलवा रखा है तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, बैंक ने सेविंग अकाउंट(savings account) को अपग्रेड किया है। इससे सेविंग अकाउंट  वालों को अब कई बैनिफिट मिलने वाले हैं। 

 | 
Bank of India के सेविंग अकाउंट वालों की हो गई मौज, मिलेंगे ये शानदार बैनिफिट

HR Breaking News (ब्यूरो)। बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने अपने सेविंग अकाउंट को अपग्रेड कर दिया है। बैंक ऑफ इंडिया के सेविंग अकाउंट्स में किए गए इन ताजा बदलावों में नौकरीपेशा, फैमिली, एक अकेले व्यक्ति और स्टूडेंट्स सभी की जरूरतों का ध्यान रखा गया है।

 

 

इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रजनीश कर्नाटक ने कहा कि बैंक इन नए अपग्रेड किए गए सेविंग अकाउंट्स के साथ अपने बचत ग्राहक आधार को बढ़ाने के लिए तैयार है। इसे कई सारी बेहतरीन सुविधाओं से लैस किया गया है। ऐसे में आपके लिए भी यह जान लेना जरूरी हो जाता है कि इन ताजा बदलावों के बाद आपको क्या क्या फायदे मिलेंगे।

बैंक ऑफ इंडिया के सेविंग अकाउंट्स में मिलेंगे अब ये फायदे

बैंक ऑफ इंडिया के अपग्रेडेड सेविंग अकाउंट्स के बाद ग्राहकों को 1 करोड़ 50 लाख रुपये तक का दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों को सेविंग अकाउंट्स पर ही 1 करोड़ रुपये तक का हवाई दुर्घटना बीमा भी मिल सकेगा। प्लेटिनम सेविंग अकाउंट्स होल्डर्स को फ्री लॉकर सुविधा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा इंटरनेशनल डेबिट कम ATM कार्ड भी दिया जाएगा। रिटेल लोन पर रियायती ब्याज दर प्रोसेसिंग फीस पर डिस्काउंट और POS पर 5 लाख रुपये तक की लिमिट जैसी सुविधाओं का फायदा मिलेगा।


बैंक ऑफ इंडिया ने इसके अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के इंटरेस्ट रेट में भी बदलाव कर दिया है। अब बैंक ऑफ इंडिया आम नागरिकों को सात दिन से दस साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3% से 7.25% के बीच इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक ये दरें 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हैं। बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक सीनियर सिटीजन्क को उनकी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 3 साल या उससे ज्यादा की अवधि के लिए 50 Bps के अलावा 25 Bps एक्स्ट्रा इंटरेस्ट की पेशकश की जाएगी।