home page

Credit Card वालों हो जाएं सावधान, अब चुकाना पड़ेगा 47 प्रतिशत ब्याज, भूलकर भी न करें ये गलती

Credit Card - क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी खबर। दरअसल आपको बता दें कि आमतौर पर क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए 20 से 50 दिन का समय मिलता है। लेकिन आपने तय समय पर क्रेडिट कार्ड का पैसा नहीं चुकाया तो उस पर भारी भरकम पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- भारत में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। जब आप अपने डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो पैसा सीधे आपके अकाउंट से कट जाता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड में ऐसा नहीं है। इससे आप जो खरीदारी करते हैं, उसका बिल आपको कुछ समय बाद आता है।

इस तरह क्रेडिट कार्ड ग्राहक को लिक्विडिटी की सुविधा प्रदान करता है। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए 20 से 50 दिन का समय मिलता है। लेकिन आपने तय समय पर क्रेडिट कार्ड का पैसा नहीं चुकाया तो उस पर पेनल्टी लगती है।

कंपनियां लेती हैं भारी ब्याज-

ग्राहक तय समयसीमा तक क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करता है, तो कंपनी ब्याज वसूलती है। यह ब्याज दर 50 फीसदी तक या इससे अधिक भी हो सकती है। आइए जानते हैं कि विभिन्न बैंक क्रेडिट कार्ड की बकाया रकम पर कितनी ब्याज दर वसूलते हैं।
 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का सबसे कम है ब्याज-

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें सबसे कम और इंडसइंड बैंक की सबसे ज्यादा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड्स पर न्यूजनतम ब्याज दर 9 फीसदी और अधिकतम 47.88 फीसदी है। एक्सिस बैंक में यह रेट न्यूनतम 19.56 फीसदी और अधिकतम 52.86 फीसदी है। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड्स पर ब्याज दर न्यूनतम 23.88 और अधिकतम 43.20 फीसदी है।