सीनियर सिटीजन को बड़ा तोहफा, FD पर इन बैंकों ने कर दिया बंपर ब्याज का ऐलान
Bank FD - सीनियर सिटीजन के लिए बड़ी खुशखबरी। वैसे तो वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश के कई विकल्प हैं लेकिन अधिकांश वरिष्ठ नागरिक अभी भी एफडी (FD) को सुरक्षित मानते हैं। इसी कड़ी में आपको बता दें कि ये 5 स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहे हैं... ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले जरूर चेक करें इन बैंकों की लिस्ट-
HR Breaking News, Digital Desk- (Fixed Deposit) वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश के कई विकल्प हैं, जिनमें एसआईपी (SIP) और सोना शामिल हैं। हालांकि, अधिकांश वरिष्ठ नागरिक अभी भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को सुरक्षित मानते हैं। बैंकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ग्राहकों की तुलना में अधिक ब्याज दरें प्रदान की जाती हैं, जिससे उन्हें अपनी बचत पर बेहतर रिटर्न मिल सके। कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आकर्षक एफडी ब्याज दरें पेश कर रहे हैं।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस दे रहा है इतना ब्याज-
ये बैंक सीनियर सिटीजन को 7 दिनों से लेकर 5 साल तक की अवधि की एफडी पर 4.50 प्रतिशत से 9.10 प्रतिशत तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 9.10% है, जो कि 1001 दिनों की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही है। बैंक ने यह नई जमा ब्याज दरें 11 मार्च 2025 से लागू की हैं।
डीसीबी बैंक ऑफर कर रहा है इतना ब्याज-
डीसीबी बैंक 7 दिन से लेकर 120 महीने तक की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 4.25% से 8.25% तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक की सबसे अधिक ब्याज दर 8.25% है, जो कि 15 महीने की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलती है। ये नई ब्याज दरें 7 मई 2025 से बैंक ने लागू की हुई हैं।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक-
ये बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर अधिकतम 8.05 प्रतिशत तक की ब्याज दर दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को इसमें अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत ब्याज का फायदा मिलता है, यानी उन्हें अधिकतम 8.55 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल सकता है। ये दरें 3 करोड़ रुपये से कम राशि की एफडी (Fixed deposit) पर लागू होती हैं। नई ब्याज दरें 24 अप्रैल 2025 से प्रभावी हैं। (Ujjivan Small Finance Bank)
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक ऑफर कर रहा है इतना ब्याज-
ये बैंक को 7 दिन से लेकर 120 महीने तक की एफडी पर 4% से 9% तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। बैंक की सबसे ज्यादा ब्याज दर 9% है, जो वरिष्ठ नागरिकों को 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर मिलती है।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक-
वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizen) के लिए, यह बैंक 7 दिन से 10 साल की FD पर 4.50% से 8.75% तक ब्याज दे रहा है। सबसे ज़्यादा 8.75% ब्याज 2 से 3 साल की FD पर मिलता है। ये दरें 3 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर लागू हैं और 5 मई 2025 से प्रभावी हैं। (Utkarsh Small Finance Bank)
