Credit Card यूजर्स के लिए बड़ी खबर, नए साल पर बदल जाएंगे यह नियम
Credit Card Updates : अगर आप भी क्रडिट कार्ड का यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम होने वाली है। दरअसल, अब नए साल की शुरुआत के साथ ही क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया जाएगा। क्रेडिट कार्ड के ये बदले हुए नियम क्रेडिट कार्ड (Credit Card Rules) यूजर्स के लिए जानने बेहद जरूरी है। आइए खबर में जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड के किन नियमों में बदलाव किया गया है।
HR Breaking News (Credit Card) देश की आधी से ज्यादा जनसंख्या क्रेडिट कार्ड का यूज करती है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो आप इससे जुड़े नियमों (Credit Card Updates) से वाकिफ होंगे, लेकिन बता दें कि हाल ही में क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किया जाना है, जिसे हर क्रेडिट कार्ड धारक को जानना बेहद जरूरी है। आइए खबर में जानते हैं क्रेडिट कार्ड के नियमों के बारे में।
क्रेडिट कार्ड कस्टमर को मिलेंगे ये फायदे
दरअसल, आपको बता दें कि ICICI Bank की ओर से अपने क्रेडिट कार्ड पर जो नियमों में बदलाव किए गए हैं, उसमे कस्टमर के लिए चार्ज, रिवॉर्ड पॉइंट्स और बेनिफिट्स (Credit card benefits) में कई बदलाव किए जाने की घोषणा की गई है। बैंकों के मुताबिक क्रेडिट कार्ड के ये बदलाव जनवरी 2026 से लागू किए जाएंगे। जिसका प्रभाव रिटेल क्रेडिट कार्ड ग्राहकों पर पड़ेगा।
अब इस बैंक के नए नियमों के तहत BookMyShow का एक पर एक फ्री ऑफर दिए जाने पर भी कुछ शर्ते लागू होंगी। वहीं, वॉलेट लोडिंग और कुछ ट्रांसपोर्टेशन ट्रांजेक्शंस पर ज्यादा फीस (Fees on Transportation Transactions) ली जाएगी। बैंक का कहना है कि क्रेडिट कार्ड के नियमो में यह संशोधन जनवरी और फरवरी 2026 के बीच अलग-अलग स्टेज पर लागू की जाएंगी।
रिवॉर्ड पॉइंट्स में होंगे ये बदलाव
इसके साथ ही चुने हुए मर्चेंट कैटेगरी कोड्स (Merchant Category Codes) के तहत 50,000 से ज्यादा के ट्रांसपोर्टेशन ट्रांजैक्शन पर 1 प्रतिशत फीस लगेगी, जिसका असर हाई-वैल्यू ट्रैवल बुकिंग्स पर पड़ेगा।
इसेक साथ ही ट्रांसपोर्टेशन खर्च पर जो रिवॉर्ड पॉइंट्स (Reward Points) मिलते हैं, उसकी मासिक सीमा भी तय हो गई है। वहीं कई कार्ड्स पर मिलने वाले रिवॉर्ड हर महीने 20,000 तक सीमित होंगे। वहीं, अन्य कार्डस पर यह सीमा 10,000 रुपये प्रति माह के आस-पास होगी। इन कार्ड में Coral, Platinum, Manchester United, CSK, Expressions का नाम शामिल है। क्रेडिट कार्ड में ये बदलाव खासतौर से रेलवे और बस बुकिंग्स पर इसका प्रभाव पड़ेगा।
इस क्रेडिट कार्ड पर नहीं मिलेगा यह ऑफर
BookMyShow BOGO में मौजूदा तिमाही में आप ऑफर पाना चाहते हैं तो इसके लिए कार्डहोल्डर को पिछली तिमाही में 25,000 रुपये का अतिरिक्त खर्च करना होगा। फरवरी 2026 से Instant Platinum क्रेडिट कार्ड (Instant Platinum Credit Card) पर अब यह ऑफर नहीं मिलेगा। हीं, अन्य ICICI Bank कार्ड्स पर जो सुविधा मिलेगी। वो तिमाही खर्च की शर्त के साथ जारी होगी।
सुपर-प्रीमियम कार्ड में होंगे ये बदलाव
कई अन्य कार्ड में भी बदलाव किए गए हैं। बता दें कि Emeralde Metal, Emeralde Private और Emeralde (PVC) कार्ड्स पर (Dynamic Currency Conversion) फीस भी बढ़ा दी गई है, जो बढ़कार 2 प्रतिशत कर दी गई है। वहीं, दूसरी ओर Emeralde Metal कार्ड पर सरकारी सेवाएं, फ्यूल, किराया व प्रॉपर्टी मैनेजमेंट पर रिवॉर्ड नहीं मिलेंगे और टैक्स भुगतान और थर्ड-पार्टी वॉलेट ट्रांजैक्शंस पर भी कोई रिवॉर्ड प्वांइट का फायदा नहीं मिलेगा। इसके साथ ही Emeralde Metal के नए ऐड-ऑन कार्ड पर 3,500 रुपये की एकमुश्त फीस का भुगतान करना होगा।
DCC फीस में भी बदलाव
नियमों में संशोधन के बाद कार्ड कैटेगरी के मुताबिक DCC फीस (DCC Fees) में भी बदलाव किया गया है। इन कार्ड में MakeMyTrip Travel कार्ड्स पर 0.99 प्रतिशत चार्ज, Times Black कार्ड पर 1.49 प्रतिशत, Amazon Pay ICICI पर 1.99 प्रतिशत और MMT Signature और Platinum समेत कई कार्ड्स पर भी 3.5 प्रतिशत तक चार्ज में बदलाव किया गया है।
वॉलेट लोडिंग पर फीस
वहीं, अब नए नियमों के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स (online gaming platforms) पर भी ट्रांजैक्शंस फीस में बदलाव किया गया है। अब इनपर 2 प्रतिशत फीस लगेगी। बता दें कि यह फीस Dream11, Rummy Culture, Junglee Games, MPL जैसे प्लेटफॉर्म्स में शामिल होने वाले समान मर्चेंट कैटेगरी कोड्स पर लागू की जाएगी। बता दें कि गेमिंग ट्रांजेक्शंस पर यह चार्ज डिपॉजिट और अन्य ट्रांजेक्शंस पर भी लागू किया जाएगा।
इसके साथ ही वॉलेट लोडिंग (Amazon Pay, Paytm, MobiKwik, Freecharge और OlaMoney ) पर 5,000 रुपये या उससे अधिक की अमाउंट पर 1 प्रतिशत फीस ली जाएगी।
कब से प्रभावी होंगे ये बदले हुए नियम
इन चार्जज के अलावा ब्रांच कैश पेमेंट (branch cash payment) पर भी चार्ज में इजाफा किया गया है। बता दें कि जो Instant EMI केंसिल किया गया है, उपर अब फोरक्लोजर चार्ज लगाया जाएगा और HPCL Super Saver क्रेडिट कार्ड पर अगर आप इंश्योरेंस का भुगतान करते हैं तो उस पर रिवॉर्ड पॉइंट्स 40,000 रुपये प्रति महीना तक मौजूदा अर्न रेट पर मिलेगा क्रेडिट कार्ड (credit card Updates) के ज्यादा बदलाव 15 जनवरी 2026 से प्रभावी होने वाली है। वहीं, कुछ रिवॉर्ड कैप और बेनिफिट्स ऐसे होंगे, जिनकी वापसी 1 फरवरी 2026 से लागू की जाएगी। ICICI Bank की ओर से कार्डधारकों को यह एडवाइज दी गई है कि वे बदले हुए नियमों और फीसों की जांच करें।
