EMI भरने वालों को बड़ी राहत, इन सरकारी बैंकों ने घटा दी ब्याज दरें
RBI - देश के प्रमुख सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. दरअसल इन बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की है, जिससे अब होम लोन (home loan), ऑटो लोन और अन्य कर्ज़ लेना सस्ता हो गया है. ऐसे में आइए नीचे खबर में फटाफट चेक कर लेते है इन बैंकों की लिस्ट और ब्याज दरें-

HR Breaking News, Digital Desk- देश के प्रमुख सरकारी बैंकों - पंजाब नेशनल बैंक (PNB), इंडियन बैंक (Indian Bank), और बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. इन बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है, जिससे अब होम लोन (home loan), ऑटो लोन और अन्य कर्ज़ लेना सस्ता हो गया है.
यह नई दरें जुलाई 2025 से प्रभावी हो चुकी हैं. यह कदम भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा फरवरी 2025 से (रेपो रेट repo rate) में 100 बेसिस पॉइंट्स की कमी के बाद उठाया गया है, जिससे ग्राहकों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा.
MCLR क्या है?
सबसे पहले, MCLR (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट) को समझें. यह वह न्यूनतम ब्याज दर है जिस पर बैंक लोन देते हैं. यह लोन की ब्याज दर की निचली सीमा तय करती है. RBI के नियमों के अनुसार, बैंक इस दर से कम पर लोन नहीं दे सकते, सिवाय कुछ विशेष छूटों के.
पंजाब नेशनल बैंक ने दी राहत-
पीएनबी बैंक, जो देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, ने सभी अवधियों के लिए MCLR में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है. नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू हैं.
एक दिन का MCLR: 8.25% से घटकर 8.20%.
एक महीने का MCLR: 8.40% से कम होकर 8.35%.
तीन महीने का MCLR: 8.60% से घटकर 8.55%.
छह महीने का MCLR: 8.80% से कम होकर 8.75%.
एक साल का MCLR: होम लोन के लिए महत्वपूर्ण यह दर 8.95% से घटकर 8.90%.
तीन साल का MCLR: 9.25% से कम होकर 9.20%.
इंडियन बैंक ने भी घटाईं दरें-
इंडियन बैंक ने भी कुछ अवधियों के लिए MCLR में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है. ये नई दरें 3 जुलाई 2025 से लागू हैं.
एक दिन का MCLR: 8.20% पर कोई बदलाव नहीं.
एक महीने का MCLR: 8.45% से घटकर 8.40%.
तीन महीने का MCLR: 8.65% से कम होकर 8.60%.
छह महीने का MCLR: 8.90% से घटकर 8.85%.
एक साल का MCLR: 9.05% से कम होकर 9.00%.
बैंक ऑफ इंडिया ने भी लिया फैसला-
बैंक ऑफ इंडिया ने भी सभी अवधियों के लिए MCLR में 5 बेसिस पॉइंट्स की कमी की है. ये नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू हैं.
एक दिन का MCLR: 8.15% से घटकर 8.10%.
एक महीने का MCLR: 8.45% से कम होकर 8.40%.
तीन महीने का MCLR: 8.60% से घटकर 8.55%.
छह महीने का MCLR: 8.85% से कम होकर 8.80%.
एक साल का MCLR: 9.05% से घटकर 9.00%.
तीन साल का MCLR: 9.20% से कम होकर 9.15%.
ग्राहकों को होगा फायदा-
ब्याज दरों में कटौती से आपकी EMI का बोझ घटेगा, खासकर होम और ऑटो लोन ( auto loan) पर. यह RBI के रेपो रेट (repo rate) में कमी के बाद बैंकों का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ ग्राहकों को बड़ी राहत भी देगा.