होम लोन लेने वालों को मिली बड़ी राहत, RBI ने सभी बैंकों को जारी किए सख्त निर्देश
Home loan EMI : घर खरीदने के लिए बड़ी पूंजी की जरूरत होती है। इसलिए अधिकतर लोग होम लोन का रास्ता चुनते हैं। होम लोन लेने के बाद वित्तीय समस्या आने पर इसे चुकाने में कई बार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। एक ही ईएमआई (Home loan EMI rules) चूकने पर समस्या बड़ी होती चली जाती है। अब आरबीआई ने होम लोन को लेकर ग्राहकों को हित देते हुए नए नियम जारी किए हैं। आरबीआई ने बैंकों (bank news)को इस बारे में निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

HR Breaking News : (home loan news)भारतीय मुद्रा के अलावा आरबीआई बैंकिंग सिस्टम को व्यवस्थित रखने का काम भी करता है। इसलिए बैंकों के लिए आरबीआई नियम (RBI new loan rules )व निर्देश समय समय पर जारी करता रहता है। हाल ही में आरबीआई ने बैंकों को होम लोन लेने वाले लोगों को राहत प्रदान करते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं। अब लोनधारकों को लोन लेने व चुकाने तक होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आरबीआई (reserve Bank of India guidelines) को खासकर होम लोन के मामलों में बैंकों की मनमानी किए जाने की शिकायतें मिल रही थी, अब इन पर भी काफी हद तक अंकुश लग सकेगा। खबर में जानिये आरबीआई की ओर से जारी इन नियमों के बारे में।
यह है आरबीआई की नई गाइडलाइन-
किसी भी तरह का लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर अहम होता है। अगर यह सही हो तो सस्ती दरों पर लोन मिल जाता है, पर खराब सिबिल स्कोर (cibil score) में यह महंगी ब्याज दरों पर मिलता है। कई बार लोन प्रोपर्टी के कागजात, एफडी, गोल्ड आदि पर भी उपलब्ध कराया जाता है। होम लोन की भी अन्य लोन की तरह अलग नियम व प्रक्रिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने नई गाइडलाइन (RBI guidelines for home loan) जारी करते हुए होम लोन के लिए अब नए नियमों को लागू करने के आदेश बैंकों को दे दिए हैं। आरबीआई का यह फैसला ग्राहकों के लिए काफी हितकारी होगा। अब होम लोन चुकाने के बाद ग्राहकों को लोन की एवज में गिरवी रखे प्रॉपर्टी के कागजातों को वापस पाने में किसी समस्या का सामना नहीं करना होगा।
कागजात लौटाने में बैंक नहीं कर सकेंगे देरी-
होम लोन चुकाने के बाद ग्राहक को बैंक की ओर से ग्राहक के कागजात अब समय सीमा के भीतर देने होंगे। इसके लिए बैंक, एनबीएफसी (non banking financial companies) या अन्य लोन प्रदाता कंपनियां देर करती हैं तो उन पर जुर्माना लगेगा। रिजर्व बैंक ने इस बारे में सभी संबंधित वित्तीय संस्थानों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। अब बैंक या NBFC ग्राहक के कागज लौटाने में देरी नहीं कर सकेंगे।
आरबीआई के पास पहुंची शिकायतें-
आरबीआई को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ग्राहकों को लोन चुकता करने के बाद भी समय पर उनके गिरवी रखे गए कागजात समय पर नहीं मिलते। अब भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने संज्ञान लेते हुए नए नियमों का सख्ती से बैंकों को पालन करने के लिए कहा है। देश में कई जगह से ऐसे विवाद भी हुए हैं और ये कोर्ट तक भी पहुंचे हैं। इसे देखते हुए अब आरबीआई ने फैसला लिया है।
आरबीआई ने बनाए ये नियम-
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI update) ने होम लोन के मामलों में निष्पक्षता के साथ कार्य करने के लिए कहा है। जब भी किसी उपभोक्ता का लोन चुकाता हो जाता है तो ग्राहक के कागजातों को तुरंत लौटा दें। अभी तक देखा जा रहा था कि कई मामलों में इन नियमों का उल्लंघन हो रहा था। अगर लोनधारक का निधन हो जाता है तो उसके कानूनी उत्तराधिकारियों ये कागज लौटा दें। साथ ही आरबीआई (RBI new rules for home loan) ने कहा है कि लोन संबंधी पूरी प्रक्रिया की जानकारी बैंक अपनी वेबसाइट पर जरूर डालें, ताकि ग्राहकों कोई संशय या परेशानी न हो।
समय पर लौटाने होंगे जरूरी कागजात -
बैंकों या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज को अब समय सीमा के भीतर ही कागजात (RBI Rules for loan documents) लौटाने होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के निर्देश अनुसार लोन चुकता होने के बाद एक माह के भीतर उपभोक्ता को सभी ऑरीजनल कागजात ग्राहक को लौटाने होंगे। वित्तीय संस्थान ग्राहकों को इस विकल्प के बारे में भी अवगत कराएं कि वे अपनी बैंक ब्रांच या नजदीकी कार्यालय से कागजात जरूर प्राप्त करें।
इतना लगेगा जुर्माना -
बैंक या कोई भी वित्तीय संस्थान अगर निर्धारित किए गए समय पर कागजात (rules for loan documents) नहीं लौटाते हैं तो बैंकों को हर्जाना देना होगा। साथ ही वित्तीय संस्थान को देरी होने का कारण बताना होगा। इन…