PNB बैंक ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट, जल्दी बंद होंगे ये अकाउंट्स

HR Breaking News : देश भर के सभी बैंक अपने नियमों में समय-समय पर बदलाव करते रहते है। पिछलें कुछ दिन पहले पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया था। अगर आपने 8 दिन के अंदर अपने बैंक खाते से जुड़ा ये काम नही किया तो आपका खाता बैंक की तरफ से बंद कर दिया जाएगा।
अगर आपको भी पंजाब नेशनल बैंक में खाता है तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आइए खबर में जानते है PNB द्वारा जारी किए गए इस अलर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी।
PNB ने जारी किया था ये अलर्ट-
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को जल्द से जल्द KYC Update के लिए अलर्ट किया गया है। पीएनबी की ओर से शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि, 'RBI की गाइडलाइंस के मुकाबिक, केवाईसी अपडेशन सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य है, निर्धारित डेडलाइन के भीतर केवाईसी अपडेट न करने पर बैंक अकाउंट के ऑपरेशन पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है और किसी भी तरह के ट्रांजैक्शंस प्रभावित हो सकते हैं।
पीएनबी की ओर से जारी हुए अलर्ट में कहा गया है कि जिन ग्राहकों की KYC 31 मार्च तक अपडेट नहीं हो पाती है, तो वे 10 अप्रैल तक किसी भी नजदीकी ब्रांच में विजिट करके ये काम करा सकते हैं। लेकिन अगर इस डेडलाइन के बाद भी कोई ग्राहक KYC नही करवाता है तो बैंक की तरफ से उस खाते पर एक्शन लिया जा सकता है।
क्यों जरूरी है KYC को अपडेट करवाना?
KYC का आसान भाषा में मतलब 'अपने ग्राहक को जानो प्रोसेस' का बैंकिंग सिस्टम में खासा महत्व है। बैंक कस्टमर्स की पहचान और एड्रेस की पुष्टि करने में यह मददगार होता है। इसके अलावा बैंकों के पास अपने ग्राहकों से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होने से किसी भी तरह के फाइनेंशियल फ्रॉड के मामलों पर काबू पाने में मदद मिलती है। ऐसे में जिन लोगो ने अपने खातें को 31 मार्च तक अपडेट नही करवाया है वो 10 अप्रैल तक अपने खाते की KYC जरूर करवालें।
PNB ने ग्राहकों को स्कैम को लेकर भी अलर्ट (PNB Security Alert) किया है और सलाह देते हुए कहा है कि अनआइडेंटिफाइड सोर्स से प्राप्त लिंक या फाइल पर क्लिक या डाउनलोड न करें और किसी भी तरह की फर्जी कॉल या एसएमएस की शिकायत तुरंत करें।
इस तरह करवा सकते है खाते से जुड़ा ये काम
बैंक खातें की KYC को अपडेट करना काफी आसान है और PNB की ओर से इस काम को करने के लिए ग्राहकों को कई ऑप्शंस भी मुहैया कराए गए हैं। इसके तहत PNB ग्राहक किसी भी नजदीकी बैंक ब्रांच (PNB Bank Branch) में जाकर इस प्रोसेस के लिए जरूरी पर्सनल डॉक्युमेंट्स जमा करा सकते हैं। इसके अलावा PNB One या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए KYC Online Update किया जा सकता है। इसके साथ ही बैंक केवाईसी डॉक्युमेंट्स को डाक के जरिए भी अपनी मैन ब्रांच में जमा कराने की सुविधा दे रहा है।
ऐसे में अगर आप का खाता तय दायरे में आता है, तो बिना 10 अप्रैल की लास्ट डेट का इंतजार किए केवाईसी अपडेट की प्रक्रिया (KYC update process) पूरी करना सही है। ऐसा न करने की स्थिति में बैंक आपके खाते के ऑपरेशंस पर बैन लगा सकता है, जिसके बाद आपको ट्रांजैक्शंस में रुकावट (Bank Transactions Problem) आ सकती है।