Bihar Bank Holidays : बिहार में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट जानें किस किस दिन है छुट्टी
Bank Holidays 2024 - बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नए महीने की शुरूआत के साथ ही आरबीआई ने बैंकों की छुटि्टयों की लिस्ट जारी कर दी है। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो फटाफट निपटा लीजिए। क्योंकि बिहार में मार्च महीने में कई दिनों के लिए बैंक बंद (bank closed) रहने वाले हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं छुटि्टयों की पूरी लिस्ट-
HR Breaking News (ब्यूरो)। वित्तीय वर्ष समाप्ति का महीना मार्च होने के कारण वित्तीय कार्यों के लिए यह महीना काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में आपको सतर्क व अलर्ट रहने की जरूरत है। मार्च में बिहार और झारखंड के बैंकों की 13 दिनों की छुट्टी है।
अगले महीने से बंद हो जायेगा Fastag , इस तरीके से कटेगा Toll Tax, यहां से होगी शुरूआत
एसबीआइ पटना सर्किल के अवकाश कैलेंडर (bank holiday calendar) पर ध्यान दें तो मार्च में रविवार तीन, 10, 17 और 24 हैं। जबकि शनिवार होने के कारण नौ एवं 23 को अवकाश है। इसके अतिरिक्त महाशिवरात्रि को लेकर आठ को झारखंड में बंद है तो बिहार दिवस को लेकर 22 को बिहार में अवकाश है।
29 मार्च को गुड फ्राइडे का दोनों राज्यों में अवकाश है। इसके अतिरिक्त 25 मार्च को झारखंड एवं 26 व 27 मार्च को बिहार में अवकाश घोषित किया गया है। आल इंडिया बैंक आफिसर्स कंफेडेरेशन के राज्य सचिव एवं SBI आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अमरेश विक्रमादित्य ने बताया कि एसबीआइ बिहार (SBI Bihar) में केवल 10 दिनों की छुट्टी है।
बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को लेकर RBI ने बनाए नए नियम, 1 अप्रैल से हो जाएंगे लागू
इसमें भी केवल झारखंड को महाशिवरात्रि की छुट्टी दी गई है। बिहार के बैंक कर्मियों को भी शिवरात्रि की छुट्टी दी जाए। इस बाबत कंफेडेरेशन ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव से अवकाश घोषित करने के लिए आग्रह किया है।
