Billionaire Tax: धनकुबेरों पर अब लगेगा बिलेनियर्स टैक्स, बजट से पहले कांग्रेस ने रखी ये डिमांड, जाने डिटेल
Billionaire tax latest news: बजट से पहले लोकसभा में गरमा गर्मी का माहौल है। बता दें, बजट 2024-2025 जारी होने से ठीक डेढ़ सप्ताह पहले (Budget 2024-2025) कांग्रेस ने देश में अरबपतियों पर अलग से टैक्स लगाने की डिमांड सामने राखी है। दरअसल, जी20 की इस महीने होने जा रही बैठक (Income tax new changes) में भी इसकी चर्चा हो सकती है। आइए खबर में विस्तार से जानते है कितना होगा ये अरबपति टैक्स-

HR Breaking News, Digital Desk- आर्थिक असमानता की खाई को पाटने के लिए अमीरों पर अलग से टैक्स लगाने पर सालों से बहस चल रही है। धीरे-धीरे यह बहस भारत में भी तेज हो रही है। हाल ही में लोकसभा चुनाव के (Union budget 2024) दौरान भी यह मुद्दा सामने आया था। अब वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट से पहले एक बार फिर से मुद्दा (billionaire tax update) चर्चा के केंद्र में है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अरबपतियों पर बिलेनियर्स टैक्स लगाने की मांग करते हुए सरकार से पक्ष स्पष्ट करने को कहा है।
हर साल मिल सकते हैं 1.5 लाख करोड़
मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए शुक्रवार को कहा कि अगर भारत में बिलेनियर्स टैक्स लगाया जाता है तो इससे सरकारी खजाने को (new tax rules 2024) आसानी से हर साल 1।5 लाख करोड़ रुपये मिल सकते हैं। सरकार उस रकम का इस्तेमाल देश में और स्कूल बनाने, नए अस्पताल खोलने और सामाजिक विकास की अन्य योजनाओं पर कर सकती है।
Gold Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों को लेकर अपडेट जारी, चेक करे 10 ग्राम गोल्ड़ के ताजा रेट
ये है बिलेनियर्स टैक्स का प्रस्ताव
कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है- पूरी दुनिया में बिलेनियर्स टैक्स पर सहमति बनती दिख रही है। जी20 की अभी अध्यक्षता कर रहे ब्राजील ने इसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे फ्रांस, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका और जर्मनी जैसे देशों ने समर्थन प्रदान किया है। दुनिया अरबपतियों पर 2 फीसदी की दर से बिलेनियर्स टैक्स (Billionaire tax latest news) लगाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। जी20 की बैठक इसी महीने होने जा रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस प्रस्ताव पर अपनी सरकार का पक्ष स्पष्ट करना चाहिए।
भारतीय भी कर रहे सपोर्ट
यह पहली बार नहीं है, जब भारत में अमीरों पर अलग से टैक्स लगाने की बात चली हो। हाल ही में लोकसभा चुनाव के ठीक बाद हुए एक सर्वे में पता चला था कि ज्यादातर भारतीय भी सुपर रिच टैक्स या बिलेनियर्स टैक्स के पक्ष में हैं। अर्थ फोर ऑल और ग्लोबल कॉमन्स अलायंस के (billionaire tax kya hai )द्वारा किए गए सर्वे में पता चला था- 74 फीसदी भारतीय मानते हैं कि आर्थिक असमानता को दूर करने के लिए अमीरों पर सुपर रिच टैक्स लगाना उचित है। यानी हर चार में से 3 भारतीय सुपर रिच टैक्स लगाए जाने के समर्थन में है। वहीं जी20 देशों में ऐसे लोगों का हिस्सा 68 फीसदी है।
Budget 2024 : केंद्रीय कर्मचारियों को बजट में मिलेगा बड़ा तोहफा, NPS पेंशन पर 50 फीसदी की गारंटी!
ब्राजील ला सकता है संयुक्त घोषणापत्र
वैश्विक स्तर पर देखें तो कम से कम 2013 से सुपर रिच टैक्स की मांग जोर पकड़ रही है और इसके बारे में लगातार चर्चाएं चल रही हैं। कोविड के बाद आर्थिक असमानता की खाई चौड़ी होने के साथ-साथ उसे पाटने के उपायों पर बातें भी बढ़ गई हैं। अभी जी20 की अध्यक्षता कर रहा ब्राजील सुपर रिच टैक्स पर अधिक मुखर है। ब्राजील इसी महीने जी20 देशों के वित्त मंत्रियों की होने जा रही बैठक में सुपर रिच टैक्स पर संयुक्त घोषणापत्र लाने की दिशा में प्रयास कर रहा है।