BOB बैंक की नई FD स्कीम में 444 दिन के निवेश पर होगा 38,250 रुपये का फायदा

HR Breaking News - (SavingsTips ) । अगर आप भी अपनी आय का कुछ हिस्सा कहीं निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। दरअसल, आपको बता दें कि अभी हाल ही में देश के जाने-माने बैंक की ओर से एक नई रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम (Retail Term Deposit Scheme)शुरू की गई है, जिसमे ग्राहकों को 7.15 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक बंपर ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से।
किस बैंक ने लॉन्च की ये इन्वेस्टमेंट स्कीम-
दरअसल, आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा (bank of baroda) की ओर से ये नई बचत स्कीम शुरू की गई है और इस योजना का नाम "बॉब स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम"(BoB Square Drive Deposit Scheme) है। यह एक तरह से एक नई रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम (Retail Term Deposit Scheme) है। इस योजना की शुरुआत 7 अप्रैल, 2025 से की गई है और यह 3 करोड़ रुपये से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर लागू है।
जानिए किसके लिए कितनी है ब्याज दरें-
इस योजना में निवेश ग्राहको के लिए कई तरीको से फायदेमंद रहने वाली है। इस स्कीम के तहत 444 दिवसीय टर्म डिपॉजिट स्कीम में आम नागरिकों को 7.15 प्रतिशत प्रति वर्ष और सिनियर सिटीजन को 7.65 प्रतिशत प्रति वर्ष और अति वरिष्ठ नागरिकों (BoB Scheme interest rate) जो कि 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, उनके लिए 7.75 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलता है।
अगर सीनियर सिटीजन्स BoB की नई एफडी स्कीम में 7.65 प्रतिशत के ब्याज दर के हिसाब से 444 दिन के लिए 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर कूल अमाउंट 5,38,250 मिलेगा। इसका मतलब यह है कि वरिष्ठ नागरिकों को 444 दिन में पूरे 38,250 रुपये का रिटर्न मिलेगा।
किस तरह से उठाएं इस योजना का लाभ-
अगर आप भी इस योजना में निवेश कर ब्याज दरों (interest rate of Square Drive Deposit Scheme)का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए ग्राहक, बैंक ऑफ बड़ौदा के डिजिटल चैनलों जैसे बॉब वर्ल्ड ऐप और बैंक के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म के साथ-साथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा की किसी भी शाखा में सावधि जमा ओपन करा सकते हैं। इसके साथ ही बैंक के नए ग्राहक अब वीडियो केवाईसी के जरिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट (BOB official website) पर जाकर बैंक के साथ एफडी खोल सकते हैं। हां, लेकिन इसके लिए उन्हें बचत खाता खोलने की जरूरत नहीं है।
क्या है इन बचत योजना में निवेश के फायदे-
जानकारो का कहना है कि बॉब स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम (bank of baroda special scheme)निवेशको के लिए इन्वेस्टमेंट का बेस्ट जरिया है। इस स्कीम में जमाकर्ताओं को उच्च दरों के साथ बचत पर स्थिर और सुनिश्चित रिटर्न मिलता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से ग्राहकों के अल-अलग फाइनेंशियल टारगेट को पूरा करने के लिए और अपने फाइनेंशियल हेल्प के लिए इस डिपॉजिट स्कीम (BoB Square Drive Deposit Scheme)को और इनोवेटिव बनाना जारी रखेगा। हालांकि इससे पहले भी इस बैंक की ओर से पहले कई योजना लॉन्च की जा चुकी है।