home page

36 महीने की FD पर मिल रहा बंपर ब्याज, 2 तारीख से लागू हो गए नए रेट

Fixed Deposit Interest Rate - सुरक्षित भविष्य के लिए सभी निवेश करने के बारे में सोचते हैं। वैसे तो आज निवेश के लिए हजारों ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन निवेशक कम रिस्क और ज्यादा रिटर्न वाले ऑप्शन ढूंढ़ते हैं। ऐसे में एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) का विकल्प बेस्ट है। अगर आप एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो अब आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, 36 महीने वाली एफडी (FD Rates) पर कई बैंक तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं कौन सा बैंक ज्यादा ब्याज दे रहा है। 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की फाइनेंशियल ईयर (Financial Year)  2024-25 के लिए पहली मीटिंग कल यानी 3 अप्रैल से शुरू होने वाली है. समिति फैसला 5 अप्रैल को सुनाएगी। यानी, 5 अप्रैल को तय होगा कि FD पर ब्याज बढ़ेगा या नहीं। अगर RBI रेपो रेट बढ़ाता है तो आपका FD पर ब्याज बढ़ जाएगा। आपको एफडी पर मिलने वाला ब्याज बढ़ जाएगा। अभी कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) एफडी पर 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। यहां जानिए डिटेल्स।

चेक बाउंस के मामले में Supreme Court का बड़ा फैसला, ज़िम्मेदारी की तय

शिवालिक लघु वित्त बैंक

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (Shivalik Small Finance Bank) सामान्य नागरिकों के लिए 3.50 प्रतिशत से 8.70  प्रतिशत  के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 4प्रतिशत  से 9.20 प्रतिशत के बीच है। 24 महीने 1 दिन से 36 महीने की एफडी पर अधिकतम ब्याज दर 8.70 प्रतिशत है। सीनियर सिटीजन के लिए अधिकतम ब्याज दर 9.20 है। ये दरें 2 मार्च 2024 से लागू हैं।


सूर्योदय लघु वित्त बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) सामान्य नागरिकों के लिए 4प्रतिशत  से 9.01प्रतिशत  के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 4.40प्रतिशत  से 9.25प्रतिशत  के बीच हैं। सीनियर सिटीजन के लिए 2 साल 1 महीने (25 महीने) की पीरियड के लिए 9.01प्रतिशत  और 9.25प्रतिशत  की अधिकतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। ये दरें 1 मार्च 2024 से लागू हैं।

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक

बैंक ने कहा वह 366-1,095 दिनों की एफडी (FD) पर 7.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 8.5 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। ये ब्याज 5 करोड़ रुपये तक की FD पर मिल रहा है। 400 दिनों की पीरियड के लिए जमा पर बैंक नियमित और सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को व क्रमशः 8.4 प्रतिशत और 9.15 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 5 करोड़ रुपये तक की एफडी और 555-1,111 दिनों के लिए बैंक नियमित ग्राहकों को 8.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 9.25 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है।

2 हजार के नोट को लेकर RBI ने जारी किया बड़ा अपडेट

उज्जीवन लघु वित्त बैंक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) सामान्य नागरिकों के लिए 3.75 प्रतिशत  से 8.50प्रतिशत  के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है। 15 महीने की FD के लिए अधिकतम ब्याज दर 8.50 प्रतिशत  है। समान पीरियड पर सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए अधिकतम ब्याज दर 9 प्रतिशत  है। ये दरें 7 मार्च 2024 से लागू हो गई हैं।