Business Idea : लाखों की कमाई के लिए करें ये बिजनेस, कम कीमत में होगी बंपर कमाई
Business Idea : आज के समय में युवाओं में बिजनेस को लेकर क्रेज काफी बढ़ रहा है, लेकिन पैसा और अच्छे आईडिया न होने के चलते वो बिजनेस से दुर हो रहे हैं। कई लोग तो इस बात को लेकर कन्फयूज रहते हैं कि कम कीमत में कौन सा बिजनेस (Business Idea ) शुरू किया जाए। अगर आप भी किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको इस खबर में कम कीमत में लाखों रुपये कमाने वाले धांसू बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं।
HR News Breaking : (Business Idea) हर कोई आज के समय में नौकरी पेशा की लाइफ से परेशान है। ऐसे में कई लोग तो अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की ओर रूख करते हैं। हर कोई ऐसे बिजनेस को शुरू करना चाहता है, जिससे कम कीमत में लाखों रुपये की कमाई की जा सकें।
अगर आप किसी ऐसे ही बिजनेस (Small Finance Business )की तलाश में हैं, जो आपको कम कीमत में मालामाल कर दें तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको एक जबरदस्त बिजनेस आइडिया देने जा रहे हैं, जिसकी डिमांड भी सारा साल रहती है।
कौन सा है यह बिजनेस
देश भर में चाय की खूब डिमांड देखी जाती है। इसकी मांग सारा साल बरकरार रहती है। गर्मी हो या सर्दी चाय की मांग में कभी गिरावट नहीं आती। देश भर में चाय की दीवानगी को देखते हुए आप चायपत्ती का बिजनेस (Tea leaf business) शुरू कर सकते हैं।
अगर आप चायपत्ती के बिजनेस को शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्ट (Tea leaf business investment) करने की भी जरूरत नहीं है। आप महज 5000 रुपये लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
ऐसे करें चायपत्ती का बिजनेस शुरू
अब आप सोच रहे होंगे कि चायपत्ती की खेती (Cultivation of Tea Leaves) सबसे ज्यादा कहा होती है तो बता दें कि इसी सबसे ज्यादा खेती पश्चिम बंगाल और असम में की जाती है। आप चाहे तो कई तरीके से चायपत्ती के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आप अपनी इन्छानुसार चायपत्ती को खुले में बेच सकते हैं या फिर इसे थोक में भी बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं।
कई बड़ी कंपनियां ऐसी भी है, जो चायपत्ती बेचने के लिए फ्रेंचाइजी (Franchise for tea leaves)देती हैं। अगर आप यह फ्रेंचाइजी लेना चाहेंगे तो यह आपको कंपनी की ओर से कम बजट में मिल जाएगी। साथ ही आपको कमीशन भी अच्छा मिलता है। या फिर आप खुली चाय की पैकेजिंग कर खुद भी बेच सकते हैं। शुरुआती तौर पर आप चायपत्ती (Chaipatti ka bussiness)को डोर-टू-डोर बेच भी सकते हैं।
कितनी होगी कमाई
चाय लोगों का पसंदीदा पेय पदार्थ है। कई लोगों की तो बीना चाय पीए सुबह ही नहीं होती है। यहां तक की आज के समय में चाय के कई बड़े आउटलेट्स खुल गए हैं। जिससे लोगों की करोड़ों की कमाई हो रही है। अगर आप चायपत्ती को सेल करते हैं तो भी आप बंपर कमाई कर सकते हैं।
आप चायपत्ती (Profit in Tea leaf business ) को 140-180 रुपये प्रतिकिलो थोक में खरीदकर खुले में इसे 200-300 रुपये प्रतिकिलो तक बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं। आप कम समय में ही इस बिजनेस से हर महीने 20000 रुपये तक कमा सकते हैं। बिजनेस ग्रोथ करने के साथ ही मुनाफा भी बढ़ने लगेगा।
