Business Idea : अब ना करें नौकरी की चिंता, 1000 स्क्वेयर फीट जगह में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
HR Breaking News : (Business Idea) आजकल लोगो के बीच खुद का बिजनेस शुरू करने का ट्रेंड काफी जोर पकड़ रहा है। यही कारण है कि आजकल बहुत से युवा नौकरी की तैयारी करने की बजाय अपना बिजनेस (Business) करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
सरकार भी स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। इनमें कम ब्याज दरों पर लोन (business loan) से लेकर स्किल डेवलपमेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। अगर आपका इरादा भी कम इनवेस्टमेंट में कोई बिजनेस शुरू करना है तो आप साबुन बनाने का व्यवसाय (Soap Manufacturing Business) कर सकते हैं।
आजकल हर घर में साबुन का प्रयोग होता है। इसकी डिमांड़ हर जगह है और हमेशा रहेगी भी। आप एक साथ कई तरह की साबुन बना सकते हो। साथ ही इसके साथ अच्छी बात यह है कि साबुन बनाने की फैक्ट्री (soap making factory) आप कम पैसा निवेश करके भी शुरू कर सकते हो। साबुन का बिजनेस करने के लिए आप सरकार से मुद्रा योजना के तहत लोन भी ले सकते हो।
साबुन का बिजनेस करने के लिए कितना होगा निवेश?
साबुन बनाने की यूनिट (soap making unit) लगाने के लिए 1000 स्क्वेयर फीट जगह की जरूरत होगी। साबुन बनाने के लिए कई तरह की मशीनों को इंस्टाल करना होता है। साबुन बनाने के लिए आपको एक्सट्रुडर मशीन, डाई, मिक्सचर मशीन कटिंग मशीन की आवश्यकता होगी और रॉ मैटेरियल चाहिए होगा।
इसके साथ ही आपको कुछ वर्कर भी रखने होंगे। आप 7 लाख रुपये खर्च करके साबुन बनाने की एक अच्छी यूनिट लगा सकते हो। इसके साथ ही आपको कुछ लाइसेंस भी साबुन की फैक्टरी चलाने के लिए लेने होंगे।
इस बिजनेस से कितनी होगी कमाई
शुरुआत में आपको थोड़ी कम कमाई होगी, क्योंकि आपको शुरुआत में बाजार में पैठ बनाने के लिए प्रोडक्ट पर मार्जिन कम रखना होगा। आमतौर पर शुरूआत में आपको अपने उत्पाद पर 15 फीसदी मार्जिन मिलेगा। अगर आपका उत्पादन और खपत ठीक रहती है तो साल में आप इस बिजनेस से आराम से 6 लाख रुपये की बचत कर सकते हो।
इस तरह बढ़ा सकते है मुनाफा
इस बिजनेस में सफल (Business Idea) होने के लिए जरूरी है कि आपके माल की क्वालिटी शानदार हो। माल की बढ़ाने के लिए भी आपको मेहनत करनी होगी। अगर आप अपने माल की सही मार्केटिंग करके खपत बढ़ाएंगे तो आपका मुनाफा भी बढ़ेगा। आप अपने साबुन की डोर टू डोर डिलीवरी कर सकते हैं। इसके अलावा मार्केट में भी स्टॉल लगाकर इसे बेचेंगे तो आपको रिटेल में मार्जिन ज्यादा मिलेगा।
