home page

Business Idea : घर की छत पड़ी है खाली तो इन 4 तरीकों से कमा सकते हैं पैसा, छोड़ देंगे 20-30 हजार की नौकरी

Latest Business Idea : हर रोज बढ़ रही इस महंगाई से अगर आप भी परेशान है और इस पर काबू पाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही फायदेमंद साबित हो सकती है। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में जिसे आप घर की छत से शुरू कर सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस बिजनेस के जरिए आप थोड़े समय में ही मालामाल हो जाएंगे।
 | 
Business Idea : घर की छत पड़ी है खाली तो इन 4 तरीकों से कमा सकते हैं पैसा, छोड़ देंगे 20-30 हजार की नौकरी

HR Breaking News - (Business Idea In Hindi) बदलते जमाने के साथ हर रोज बढ़ती महंगाई ने भी आम आदमी की नाक में दम कर रखा है। महंगाई के इस जमाने में 10-20 हजार की नौकरी में किसी का भी घर नहीं चल रहा है।  

ऐसे में अगर आप भी बिजनेस करने की तैयारी कर रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही फायदेमंद हो सकती है। जैसा की आप लोग जानते है की बिजनेस करने के लिए आमतौर पर पूंजी के अलावा जगह की भी जरूरत होती है। लेकिन, यहां हम आपको बिजनेस के ऐसे 4 तरीकों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर की खाली छत से ही शुरू कर सकते हैं। इनमें भारी-भरकम निवेशन की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

 

जिन बिजनेस के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं उन्हें गांव या शहर कहीं भी किया जा सकता है। इनमें आपको महीने की कमाई होने लगती है, जिससे एक साल के भीतर आप लाखों की कमाई कर पाते हैं। आइए जानते हैं शानदार मुनाफा देने वाले इन बिजनेस के बारे में।

 


छत के हिसाब से मिलते हैं पैसे (latest business idea in hindi)


बाजार में कई ऐसी इंडस्ट्रीज और कंपनियां हैं जो आपकी छत के लिए खुद के पास अच्छा प्लान रखती हैं और मोटा पैसा भी ऑफर करती हैं। कई ऐसी एजेंसियां भी हैं जो आपकी छत के जगह के मुताबिक आपको बिजनेस ऑफर करती हैं।

 


टैरेस फार्मिंग से कमाएं पैसे (how we earn money)


टैरेस फार्मिंग का सीधा मतलब होता है छत पर खेती करना। अगर आपके घर में बड़ी छत है और ये आमतौर पर किसी काम नहीं आती। तो आप इसी से काफी पैसा कमा सकते हैं। आप छत में गमलों या पॉलीबैग में सब्जियों और फूलों के पौधे लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बड़े और गहरे बर्तन चुनने होंगे। आप छत पर ही खीरे, टमाटर, मूली, बीन्स, आलू, प्याद, लहसुन, मिर्च, लौकी और बैंगन जैसी सब्जियां उगा सकते हैं। आप ज्यादा पैदावार के लिए रेज्ड बेड बनाकर भी सब्जियां उगा सकते हैं।

 


solar panel लगाकर कमाएं पैसा


अगर आप अपने घर में सोलर पैनल लगवाएंगे तो इसके लिए पहले तो आपको सरकार की ओर से सब्सिडी मिलेगी। दूसरी बात ये कि आपको मुफ्त बिजली भी मिलेगी। इसके बाद अतिरिक्त बनी हुई बिजली को ग्रिड के जरिए सरकार या कंपनी को बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक इससे हर महीने 30 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है।

 


मोबाइल टावर से होगी कमाई (modern technology business idea)


अगर आपकी छत खाली है और आपके पास समय भी कम होता है किसी और मेहनत के लिए। तो आप इसे मोबाइल कंपनियों को किराए पर भी दे सकते हैं। इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिशन लेना होता है। आप घर में मोबाइल टावर लगवाने के लिए मोबाइल कंपनियां या टावर ऑपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं। लग जाने के बाद कंपनियां आपको हर महीने पैसे देती हैं। इससे छोटे शहरों में भी हर महीने 60,000 रुपये तक की कमाई हो जाती है।

 


होर्डिंग्स या बैनर से भी होती है कमाई (top business idea)


अगर आपका घर शहर के किसी पॉपुलर इलाके में है या किसी ऐसी जगह पर है जहां से इसे दूर से देखा जा सकता है। तो आप अपनी छत पर होर्डिंग्स या बैनर लगवाकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसका किराया लोकेशन के हिसाब से काफी हद तक निर्भर करता है। आपके इस काम के लिए ad एजेंसियों से संपर्क कर सकते हैं।