Business Idea : 10 हजार लगाकर घर में ही शुरू करें इन 5 बिजनेस में से कोई एक, नौकरी से डबल हो जाएगी कमाई
HR Breaking News : (Business Idea) बिजनेस करना आजकल हर कोई चाहता है लेकिन लोगो को लगता है कि बिजनेस करने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत होगी। हालांकि, अब ये बीते दिन की बाते हो चुकी हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडिंग बिजनेस आईडिया बताने जा रहे है जिनमें से कोई एक भी आपने शुरू कर लिया तो आप नौकरी से डबल पैसा कमा सकते है।
जरूरी बात ये है कि इन बिजनेस आइडियाज को एग्जिक्यूट करना आपकी जेब पर बोझ नहीं डालता है क्योकि आज केवपल 10 हजार रूपये तक निवेश करके बिजनेस की शुरूआत कर सकते है। अगर आप भी अपनी इनकम को घर बैठे (how we earn money) बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम आपको इन बिजनेस आईडियाज (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं।
1) प्रोडक्ट लेबलिंग
प्रोडक्ट लेबलिंग (product labeling) एक तेजी से बढ़ता हुए बिजनेस सेगमेंट है जिसमें आपको शायद ही कभी बिजनेस की कमी मिलेगी। दरअसल आजकल फ़ूड आइटम्स से लेकर कॉस्मैटिक्स तक ना जाने कितने ऑप्शंस हैं जिनके लिए आप लेबलिंग का काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको काफी कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है। ये बिजनेस आपको रोज 1000 रुपये से 5000 रुपये की कमाई करवा सकता है।
2) वॉटर बॉटलिंग
आजकल वॉटर बॉटलिंग का बिजनेस (water bottling business) काफी फलफूल रहा है। दूर दराज के इलाकों में बॉटल्ड वॉटर की खपत काफी बढ़ रही है जिसे देखते हुए इस बिजनेस पर पैसे लगाना आपके लिए फायदे की डील साबित हो सकता है। इसमें आप 2000 रुपये से लेकर 5000 रुपये हर रोज कमा सकते हैं। क्लाउड किचन
3) क्लाउड किचन
क्लाउड किचन (cloud kitchen business) का कॉन्सेप्ट तेजी से अपनी तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। दरअसल अब आप बिना किसी रेस्टॉरेंट सेटअप के ही अपने घर के किचन का इस्तेमाल करके स्वादिष्ट खाना लोगों को बेच सकते हैं और इसके लिए फूड ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से आप हर महीने 1000 रुपये से लेकर 4000 रुपये कमा सकते हैं।
4) रॉ मटीरियल से प्रोडक्ट बनाना
आजकल क्लीनर्स से लेकर हैण्ड वॉश समेत तमाम ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनके रॉ मटीरियल्स आसानी से उपलब्ध हैं। इन रॉ मटीरियल्स में बस आपको पानी मिलाना होता है और कुछ घंटों के लिए रखना होता है, जिसके बाद ये तैयार हो जाते हैं। तैयार प्रोडक्ट्स को घर में ही बॉटल में भरा जाता है और फिर मार्केट में (Latest Business Idea) भेज दिया जाता है। इस बिजनेस में अच्छी कमाई है और इसमें इन्वेस्टमेंट भी 4000 रुपये से 10,000 रुपये का है।
5) टिफिन सर्विस
काम के सिलसिले में या फिर कहें की पढ़ाई के सिलसिले में अधिकतर लोग अपने घर से दूर रहते है। जहां अक्सर खाने पीने की परेशानी रहती है।ऐसे में आप लोगों इस डिमांड (tiffin service business) को पूरा करते हुए टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। टिफिन सर्विस के कारोबार को शुरू करने के लिए महज 8-10 हजार रकम खर्च करनी पड़ेगी और कुछ माह बाद ही आपको मुनाफा होने लगेगा। ऐसे में टिफिन का कारोबार आपके लिए मुनाफे वाला सौदा हो सकता है।
