home page

Business Idea : इस पेड़ की खेती करके कमा सकते है मोटा पैसा, जान ले पूरा प्रोसेस

Business Idea In Hindi : नई तकनीकी के इस दौर में अगर आप भी बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। अकसर आपने देख होगा की आजकल लोग खेती के जरीए भी काफी पैसा कमा रहे है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे पेड़ की खेती के बारे में जिसके जरीए आप थोड़े समय में मोटी कमाई कर सकते है। आइए खबर में जानते है इस पेड़ की खेती से जुड़े पूरी प्रोसेस।
 | 
Business Idea : इस पेड़ की खेती करके कमा सकते है मोटा पैसा, जान ले पूरा प्रोसेस

HR Breaking News : (Business Idea) आज के समय में अधिकतर लोग खेती करके काफी मुनाफा कमा रहे है। अगर आप भी खेती करके पैसा कमा रहे है तो आज हम आपको एक ऐसे पेड़ की खेती (profitable farming) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप काफी कम समय में ही मोटा पैसा कमा सकते हैं।


आज हम जिस खेती के बारे में बात कर रहे हैं उस पेड़ का नाम चंदन है। चंदन की खेती (tree farming in india) करके आप काफी कम समय में ही मोटा पैसा बना सकते हैं। इसकी फसल भी काफी तेजी से उगती है और इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है। 

चंदन की खेती करके कमा सकते है मोटा पैसा


भारत में आमतौर पर दो किस्म के चंदन (sandalwood farming) पाए जाते हैं। जिसमें से पहला लाल चंदन है और दूसरा सफेद चंदन। लेकिन उत्तर भारत के बारे में बात करें तो यहां पर सफेद चंदन की खेती भारी मात्रा में की जाती है। ऐसे में यहां पर किसान सफेद चंदन की किस्म की खेती (Chandan tree farming) करके काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। 


क्योंकि सफेद चंदन का उपयोग औषधि, साबुन, अगरबती, कंठी माला, फर्नीचर, लकड़ी के खिलौने, परफ्यूम, हवन सामग्री को बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा विदेशों में सफेद चंदन (white sandalwood farming) का प्रयोग खाने में भी किया जाता है। जिसकी वजह से ये पेड़ काफी ज्यादा कीमत में बिकता है। 

इतनी कर सकते है कमाई


अगर आप इस पेड़ की खेती (chandan ki kheti) करते हैं तो इसकी खेती को आप पूरे ही खेत में कर सकते हैं। मतलब है कि आप खेत के किराने पर भी चंदन की खेती कर सकते है और मोटा पैसा कमा सकते हैं। अगर चंदन के एक पेड़ की कीमत के बारे में बात करें तो चंदन के एक पेड़ (safed chandan tree price) कीमत 4 से 5 लाख रुपये तक होती है। इसकी वजह से आप चंद पेड़ों की ही खेती करके मोटा पैसा कमा सकते हैं। 

सफेद चंदन को उगाने में इतनी आएगी लागत


अगर सफेद चंदन की खेती के लिए आने वाले खर्च के बारे में बात करें तो सफेद चंदन (safed chandan tree production) पर प्रति एकड़ जमीन पर करीब 4 लाख रुपए का खर्च आता है। 10 साल बाद प्रति एकड़ जमीन से किसान करीब एक करोड़ की आमदनी को बना सकता है। 


किसान एक एकड़ में करीब 450 से ज्यादा चंदन के पेड़ (sandalwood tree uses) लगा सकते हैं। अगनर फिलहाल ही बात करें तो अभी चंदन की लकड़ी बाजार में 30 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रही है। 


इस तरह की जमीन पर उगता है चंदन


सफेद चंदन की खेती (sandalwood tree farming in MP) करने के लिए सबसे उपयुक्त जमीन ऊसर, बंजर, धूस और पथरीली जमीन है। ऐसी जमीन पर आप काफी आसानी से ही चंदन की खेती (sandalwood cultivation) कर सकते हैं। 


सफेद चंदन की खेती के लिए ऊंची जमीन होनी चाहिए। जलभराव क्षेत्र या जमीन पर सफेद चंदन (safed chandan ki kemat) की खेती नहीं की जाती है। सफेद चंदन की खेती के लिए दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। लाल दोमट मिट्टी में सफेद चंदन के पौधों को काफी शानदार तरीके से उगाया जा सकता है।