home page

Business Idea : रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलकर भी कमा सकते है मोटा पैसा, जान लें पूरा प्रोसेस

Railway station shop : रोजाना बढ़ रही महंगाई को देखते हुए हर कोई बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग करता रहता है। अगर आप भी खुद का कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। अगर आप भी रेलवे स्टेशन से जुड़ा कोई कारोबार (Business Opportunities) करना चाहते हैं  तो रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलकर भी लाखों की कमाई कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के प्रोसेस के बारे में।
 | 
Business Idea : रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलकर भी कमा सकते है मोटा पैसा, जान लें  पूरा प्रोसेस

HR Breaking News - (Business Idea) ट्रेन में सफर करना हर कोई पसंद करता है। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को हर एक खास सुविधा उपलब्ध करवाने की कोशिश करता रहता है। ऐसे  में आप अगर किसी बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलकर ही लाखों की कमाई कर सकते हैं। 


रेलवे स्टेशन पर कई लोग चाय की या तरह-तरह के नाश्‍ते की दुकान खोलकर दिनभर में हजारो की कमाई कर लेते हैं। अगर आप भी रेलवे स्टेशन (Shop at Railway Station) पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लाइसेंस लेना होता है। आइए जानते हैं इस बिजनेस को खोलने का प्रोसेस क्या हैं।


इस तरह करना होगा अप्लाई -


अगर आप रेलवे पर दुकान खोलना चाहते हैं तो आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन पर दुकान (Railway Station Shop) खोलने के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC) पर विजिट करना होगा। 


वेबसाइट पर जाकर आपको जैसी दुकान खोलनी है, उसके लिए पात्रता (Railway Station Shop Eligibility)चेक करनी होगी ओर फिर आप टेंडर प्रक्रिया (tender process) के तहत अपनी दुकान खोल सकते हैं।

 

इस तरह शुरू करें रेलवे से जुड़ा ये बिजनेस-


कई बार लोगो के मन में इस तरह के सवाल आते रहते है कि रेलवे स्टेशन पर टी स्टॉल (Tea Stall), फूड स्टॉल (Food Stall), न्यूज पेपर स्टॉल किस तरह की दुकान (New Business idea) खोलने से फायदा है और इसके लिए चार्जेज (Railway Station Shop charges) कितने देने होंगे। 


तो आपको बता दें कि रेलवे पर दुकान खोलने के लिए आपको रेलवे की फीस 40 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का भुगतान करना होगा और ये शुल्‍क दुकान की साइज (Railway Station Shop) और जगह पर निर्भर करता है।

ऐसे करें टेंडर के लिए आवेदन -


रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर चेक करना होगा। इसके साथ ही यह भी जांच करलें की आप जिस रेलवे स्टेशन (Indian Railway)पर दुकान खोलना चाहते हैं वहां के लिए रेलवे ने टेंडर निकाला है या नहीं निकाला है। 


अगर उस रेलवे स्टेशन की ओर  से टेंडर निकाला गया है तो इसके लिए आप रेलवे के जोनल ऑफिस या DRS ऑफिस में जाकर अप्लाई (Railway Station Shop Opening process) कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद आपके आवेदन को रेलवे वेरीफाई करेगा और वेरिफिकेशन के बाद टेंडर आपको मिला है या नहीं। 


इसकी जानकारी आपको दी जाएगी। अगर आपको टेंडर (Railway Station Shop tender process) मिल जाता है तो फिर आप आसानी से रेलवे स्टेशन पर अपनी दुकान खोलकर कमाई कर सकते हैं।