Business Idea : रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलकर कर सकते हैं लाखों की कमाई, जानिये क्या है पूरा प्रोसेस
HR Breaking News - (Business Idea ) भारतीय रेलवे दुनिया का दुसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। ऐसे में आप अगर किसी बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलकर ही लाखों की कमाई कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन पर कई लोग चाय की या तरह-तरह के नाश्ते की दुकान खोलकर दिनभर में हजारो की कमाई कर लेते हैं।
अगर आप भी रेलवे स्टेशन (Shop at Railway Station) पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लाइसेंस लेना होता है। आइए जानते हैं इस बिजनेस को खोलने का प्रोसेस क्या हैं।
जानिए कैसे करना होगा आवेदन-
अगर आप रेलवे पर दुकान खोलना चाहते हैं तो आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन पर दुकान (Railway Station Shop) खोलने के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC) पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट पर जाकर आपको जैसी दुकान खोलनी है, उसके लिए पात्रता (Railway Station Shop Eligibility)चेक करनी होगी ओर फिर आप टेंडर प्रक्रिया (tender process) के तहत अपनी दुकान खोल सकते हैं।
ऐसे शुरू करें रेलवे स्टेशन पर दुकान-
कई लोग इस बात को लेकर कन्फयूज रहते हैं कि रेलवे स्टेशन पर टी स्टॉल (Tea Stall), फूड स्टॉल (Food Stall), न्यूज पेपर स्टॉल किस तरह की दुकान (New Business idea)खोलने से फायदा है और इसके लिए चार्जेज (Railway Station Shop charges)कितने देने होंगे। तो आपको बता दें कि रेलवे पर दुकान खोलने के लिए आपको रेलवे की फीस 40 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का भुगतान करना होगा और ये शुल्क दुकान की साइज और जगह पर निर्भर करता है।
ऐसे करें टेंडर के लिए आवेदन -
दुकान खोलने के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC website) पर चेक करना होगा। इसके साथ ही यह भी जांचे की आप जिस रेलवे स्टेशन (Indian Railway)पर दुकान खोलना चाहते हैं वहां के लिए रेलवे ने टेंडर निकाला है या नहीं निकाला है। अगर रेलवे की ओर से टेंडर निकाला गया है तो इसके लिए आप रेलवे के जोनल ऑफिस या डीआरएस ऑफिस में जाकर अप्लाई (Railway Station Shop Opening process) कर सकते हैं।
अप्लाई करने के बाद आपके आवेदन को रेलवे वेरीफाई करेगा और वेरिफिकेशन के बाद टेंडर आपको मिला है या नहीं। इसकी जानकारी आपको दी जाएगी। अगर आपको टेंडर (Railway Station Shop tender process) मिल जाता है तो फिर आप आसानी से रेलवे स्टेशन पर अपनी दुकान खोलकर कमाई कर सकते हैं।
