Business Idea : इस बिजनेस को शुरू करने पर हर महीने होगी मोटी कमाई, जान ले पूरा प्रोसेस
HR Breaking News - (Business Idea) अगर आप भी अपनी नौकरी की रोजमर्रा की जिंदगी से परेशान आ चुके हैं और किसी बेस्ट बिजनेस की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। इस खबर के माध्यम से हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं जिसे गांव से लेकर छोटे-बड़े सभी शहरों में शुरू कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं गत्ते के बॉक्स (कार्टन) का बिजनेस (Cartoon Box Business) की। आज के इस डिजिटल समय (How to Start Small Business) में कई लोग ऑनलाइन कारोबार करने लगे हैं ऐसे में इन दिनों कार्डबोर्ड बॉक्स की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है।
बाजार में कार्टन की खूब डिमांड
पैकिंग के लिए गत्तें की जरूरत पड़ती है। ऐसे में तेजी से पैकेजिंग के लिए कार्टन की डिमांड बढ़ रही है। अगर आप पूरी मेहनत, लगन और समर्पण के साथ इस बिजनेस की शुरुआत (Cartoon Box Business) करते हैं, ये बिजनेस आपके लिए प्रोफिटेबल हो सकता है। देखा जाए तो छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम हों, गिफ्ट हों, या कोई भी चीज की पेकेजिंग हो उसके लिए गत्ते से बने (Cartoon Demand) इन बॉक्स का ही इस्तेमाल ही होता है।
इस बिजनेस को शुरू करने में सरकार भी करेगी आपकी मदद
अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस बिजनेस की मार्केट रिसर्च और उसकी हर बारीकी को जान लेना चाहिए है, इस Cartoon Business को शुरू करने से पहले आपको इस बारे में सारी जानकारी जुटा लेनी चाहिए। अगर आप इसके बारे में सब जान लेते हैं जैसे कि इसके प्रोडक्शन से लेकर मार्केटिंग (how to start Cartoon Box Business) तक के सब तो इससे आपका बिजनेस तेजी से ग्रो कर सकता है। गौर करें कि इसके लिए कई ऐसे इंस्टीट्यूट भी हैं, जो इस बिजनेस के बारे में आपको शॉर्ट टर्म कोर्स कराते हैं, इन कोर्स के माध्यम से आप बिजनेस को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
बिजनेस शुरू करने से पहले करना होगा ये काम
इस बिजनेस की शुरुआत (Starting own business) के लिए आपको अच्छी खासी जगह की जरूरत होगी। गत्ते के बॉक्स यानी कार्टन का बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको कम से कम 5,500 स्क्वायर फुट जगह (cartoon manufacturing plant) की जरूरत होगी, इस जगह में आप इसकी फैक्ट्री लगा सकते हैं। इसके साथ ही आपको ये काम शुरु करने से पहले MSME रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस बिजनेस की शुरूआत के लिए तो आपको आसानी से मदद भी मिल सकती है । इन सबके साथ ही आपको फैक्ट्री लाइसेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और GST रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ सकती है।
इतनी आएगी लागत
जमीन के साथ-साथ आपको इस बिजनेस के लिए कार्टन तैयार करने के रॉ-मैटेरियल के अलावा मशीनों पर खर्च करना होता है। आमतौर पर इस बनाने के लिए सेमी-ऑटोमैटिक मशीनें खरीदने के लिए करीब 20 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। वहीं इसकी फुली-ऑटोमैटिक मशीनों के लिए आपको खर्च थोड़ा सा बढ़ सकता है। वहीं, Raw Materials की तो गत्ते का कार्टन बनाने के लिए मुख्य रूप से क्राफ्ट पेपर (Cartoon Box Business) का यूज होता है। आप जितनी अच्छी क्वालिटी का क्राफ्ट पेपर इस्तेमाल करेंगे, आपके बॉक्स की क्वालिटी भी उतनी ही बेस्ट होगी। इसके साथ ही आपको कई ओर चीजों की भी जरूरत पड़ेगी।
होगी लाखों में कमाई
कार्टन बिजनेस को शुरू करने की सबसे बड़ी लागत (Carton Manufacturing Business)आपकी अलग-अलग मशीनों की होती है। इस बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको सिंगल फेस पेपर कॉरगेशन मशीन, रील स्टैंड लाइट मॉडल के साथ बोर्ड कटर, शीट चिपकाने वाली मशीन, शीट प्रेसिंग मशीन, एसेंट्रिक स्लॉट मशीन जैसी मशीनों की पड़ती है। आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से ये मशीनें आसानी से परचेज कर सकते हैं।
इस बिजनेस को एक बार शुरु कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन (Cartoon Box Business ka profit margin) काफी अच्छा है और इसकी डिमांड भी काफी देखी जा रही है तो डिमांड को देखते हुए इसके बढ़ने की गारंटी भी है। अगर आप इस बिजनेस के लिए किसी अच्छे क्लाइंट्स के साथ एग्रीमेंट कर लेते हैं तो आप आसानी से महीने दो महीने में लाखों कमा सकते हैं।
