Business Loan : अब बिना कुछ गिरवी रखे मिल रहा 10 लाख रुपये का लोन, जानिये कौन उठा सकता है इस सरकारी स्कीम का लाभ

HR Breaking News - (Bank Loan news)। आजकल लोन की जरूरत किसी न किसी आर्थिक जरूरत के समय पड़ ही जाती है। आप भी इस समय लोन लेना चाहते हैं तो बिना कुछ गिरवी 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। सरकारी स्कीम (govt loan scheme) के तहत दिए जाने वाले इस लोन का फायदा उठाने के लिए कुछ नियम भी तय किए गए हैं। इन नियमों व शर्तों (bank loan Rules) को पूरा करने वाले लोन लेकर तुरंत फायदा उठा सकते हैं।
ये उठा सकते हैं इस लोन योजना का फायदा-
वैसे तो आज के समय में कई लोग नया बिजनेस (business news) शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पर्याप्त पूंजी न होने के चलते वो ऐसा नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोग जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए सरकार की ओर एक ऐसी स्कीम (PMMY) चलाई जा रही है, जिसमें उनको बिना कुछ गिरवी रखे 10 लाख रुपये तक का लोन सरकारी स्कीम के तहत प्रोवाइड करवाया जा रहा है।
इन कार्यों के लिए दिया जाता है लोन-
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और छोटे कारोबारियों को मजबूत करने के मकसद से सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM mudra yojana) को शुरू किया हुआ है। इस स्कीम के तहत नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि कार्यों के लिए लोन दिया जाता है।
इन कैटेगरी में मिलेगा लोन-
पीएम मुद्रा स्कीम (PM mudra scheme) के तहत 3 कैटेगरी के तहत लोन दिया जाता है। इन कैटेगरी में शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन कैटेगरी शामिल हैं। शिशु कैटेगरी के तहत 50 हजार रुपए, किशोर लोन कैटेगरी में 5 लाख रुपये और तरुण लोन कैटेगरी में 10 लाख रुपए तक का लोन (bank loan process) लिया जा सकता है।
यहां से ले सकते हैं लोन-
इस योजना के तहत किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक (bank se loan kaise le) से लोन लिया जा सकता है। इनके अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (Loan from NBFC) में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लोन राशि की लिमिट का इनके नाम से ही पता चल जाता है। शिशु लोन कैटेगरी में कम और किशोर व तरुण लोन कैटेगरी में अधिक लोन राशि मिलती है।
पीएम मुद्रा योजना से ये मिलते हैं फायदे-
- पीएम मुद्रा योजना के तहत दिया जाने वाला यह लोन कोलैटरल फ्री (collateral free loan) होता है। इस पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है।
- इस योजना के तहत लिए गए लोन को आप 12 माह से लेकर 5 साल तक कभी भी चुकता कर सकते हैं। चाहें तो आगे भी अवधि बढ़वा सकते हैं।
- इस लोन की राशि पर कोई ब्याज (loan interest rates) नहीं लिया जाता। हां, इतना जरूर है कि PM मुद्रा कार्ड (PM mudra card) के जरिए जितने पैसे निकालकर खर्च करेंगे, उस राशि पर ब्याज लगेगा।
- यह लोन लेने का फायदा वे लोग भी उठा सकते हैं जो पार्टनरशिप में कोई बिजनेस कर रहे हैं। तीनों कैटेगरी के तहत मिलने वाले लोन की ब्याज दरें अलग अलग हैं।
यह है अप्लाई करने का तरीका-
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में अप्लाई करने के लिए mudra.org.in साइट पर लॉगिन करें। यूजर नेम और पासवर्ड बनाकर आप यहां पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद होम पेज पर शिशु, किशोर और तरुण कैटेगरी (PM Mudra yojana category) में से आप कोई एक नियम अनुसार चुन सकते हैं। आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके यहां से प्रिंट ले सकते हैं।
इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत -
पीएम मुद्रा योजना (PMMY) के लिए कई कागजातों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थायी और बिजनेस एड्रेस का प्रूफ, इनकम टैक्स रिटर्न (income tax retirn), सेल्स टैक्स रिटर्न की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरूरत पड़ेगी।
यहां पर जमा करवाएं फार्म-
वेबसाइट से डाउनलोड किया गया फॉर्म भरकर व सभी दस्तावेजों को संलग्न करके आप आवेदन फॉर्म को अपने पास के किसी बैंक (bank news) में जमा करवा सकते हैं। फॉर्म वेरिफिकेशन के बाद 1 महीने के में आपको लोन राशि मिल जाएगी।