home page

CIBIL Score : क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, इस एक गलती के कारण सिबिल स्कोर हो जाएगा जीरो

CIBIL Score : भारत में क्रेडिट कार्ड का उपयोग तेज़ी से बढ़ रहा है, पर कई यूज़र्स केवल न्यूनतम देय राशि (Minimum Due Amount) का भुगतान करते हैं. यह आदत आपके क्रेडिट स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है, और साथ ही बता दें कि आपकी इस एक गलती के कारण सिबिल स्कोर जीरो हो सकता है-

 | 
CIBIL Score : क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, इस एक गलती के कारण सिबिल स्कोर हो जाएगा जीरो

HR Breaking News, Digital Desk- (CIBIL Score) भारत में क्रेडिट कार्ड का उपयोग तेज़ी से बढ़ रहा है, पर कई यूज़र्स केवल न्यूनतम देय राशि (Minimum Due Amount) का भुगतान करते हैं. यह आदत आपके क्रेडिट स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है, जिससे भविष्य में वित्तीय समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. क्रेडिट स्कोर अच्छा रखने के लिए हमेशा कुल बकाया राशि का पूरा भुगतान करें.

मिनिमम ड्यू भुगतान क्या होता है?

पहले ये जानना जरूरी है कि मिनिमम ड्यू भुगतान है क्या. तो बता दें कि क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक उपयोगकर्ताओं को हर मंथ बकाया राशि का एक छोटा हिस्सा (आमतौर पर 5% या फिर एक निर्धारित न्यूनतम रकम) चुकाने का ऑप्शन (option) देते हैं. हालांकि, बाकी बकाया राशि पर ब्याज लगता रहता है, जो 3%-4% प्रति माह (लगभग 36%-48% सालाना) तक हो सकता है.

क्रेडिट स्कोर पर क्या पड़ता है प्रभाव?

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) बढ़ता है-

Minimum Due का लगातार भुगतान करने से आपका बकाया बैलेंस बढ़ता रहता है, जिससे आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) भी बढ़ जाता है. CUR आपकी कुल क्रेडिट लिमिट के इस्तेमाल किए गए हिस्से को दर्शाता है. 30% से अधिक का CUR आपके क्रेडिट स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है, क्योंकि यह आपके क्रेडिट स्कोर का 30% हिस्सा निर्धारित करता है. आदर्श रूप से, आपका CUR 30% से कम होना चाहिए.

भुगतान इतिहास (Payment History) पर असर-

नियमित रूप से पूरी बकाया राशि ना चुकाने से बैंक आपको "रिवॉल्विंग क्रेडिट यूजर" मान सकता है, जिससे आपका क्रेडिट स्कोर थोड़ा गिर सकता है.

कर्ज का बोझ (Debt Trap)-

लगातार मिनिमम ड्यू पेमेंट (minimum due payment) करने से ब्याज की मात्रा बढ़ जाती है और कुल कर्ज जमा होता रहता है.तो अगर आपकी क्रेडिट लिमिट (credit limit) पूरी तरह भर जाती है, तो यह भी आपके स्कोर को गिरा सकता है.

तो फिर क्या करें?

आप पूरी बकाया राशि चुकाएं (हर महीने) ताकि ब्याज न लगे और CUR नियंत्रित रहे.इसके अलावा अगर पूरी राशि नहीं चुका सकते, तो मिनिमम ड्यू से अधिक भुगतान करें. साथ ही EMI कन्वर्जन का विकल्प ले सकते हैं, जहां ब्याज दर कम होती है.

एक बात हमेशा याद रखें कि क्रेडिट कार्ड का सही उपयोग करें और मिनिमम ड्यू (minimum due) पर निर्भरता कम करें. क्योंकि इससे न केवल आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर रहेगा, बल्कि आप वित्तीय समस्याओं से भी बचे रहेंगे.

(नोट: ये खबर सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश की सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, निवेश के लिए वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव लें)