CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर वालों को मिल गई बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने देश के सभी बैंकों को जारी किए निर्देश
CIBIL Score News : सिबिल स्कोर हर बैंक ग्राहक के लिए बेहद अहम होता है। जब लोन की जरूरत पड़ती है तो इसकी अहमियत भी समझ में आती है। खराब सिबिल स्कोर (bad CIBIL Score) वालों को जहां लोन नहीं मिल पाता, वहीं अच्छे सिबिल स्कोर वालों को आसानी से लोन मिल जाता है। अब खराब सिबिल स्कोर (loan on low cibil score) वालों को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। इसे लेकर बैंकों को निर्देश भी जारी किए गए हैं।
HR Breaking News - (CIBIL Score Update)। सिबिल स्कोर बैंक ग्राहक की वित्तीय स्थिति व भुगतान क्षमता को दर्शाता है। बैंक से लिए गए लोन या क्रेडिट आदि के पेमेंट की हिस्ट्री ही सिबिल स्कोर (CIBIL Score range) का आधार होती है। आपने सही तरीक से लोन व बिल चुकाया है तो आपका सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) बेहतर होता, नहीं तो यह खराब हो जाता है।
अब खराब सिबिल स्कोर वालों को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उनके हक में अहम फैसला सुनाते हुए बैंकों (bank news) को नए निर्देश भी जारी किए हैं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से इस खबर में।
यह कहा है हाईकोर्ट ने अपने फैसले में-
एक मामले की सुनवाई करते हुए केरल हाईकोर्ट ने कहा है कि सिबिल स्कोर (CIBIL Score) खराब होने पर कई बैंक एजुकेशन लोन (education loan) देने से मना कर देते हैं, जो सही नहीं है। बैंक खराब सिबिल स्कोर के नाम पर एजुकेशन लोन (CIBIL Score for education loan) देने से मना नहीं कर सकते। बैंक इस मामले में मानवीय दृष्टिकोण को अपनाएं।
इस टिप्पणी के कारण फैसला चर्चा में-
केरल हाईकोर्ट ने एजुकेशन लोन (HC decision on education loan) के मामले में जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई करते हुए अहम टिप्पणी की है। हाई कोर्ट ने कहा है कि विद्यार्थी देश का भविष्य होता है। इसलिए खराब सिबिल स्कोर (Low CIBIL Score) के आधार पर एजुकेशन लोन को रद्द करना गलत ही कहा जाएगा। इस लोन को देते समय सिबिल स्कोर (cibil score update) के बजाय लोन भुगतान की भविष्य की संभावनाओं व क्षमताओं पर विचार करना चाहिए।
छात्र का सिबिल स्कोर था खराब -
जनहित याचिका लगाकर विद्यार्थी ने बताया था कि उसने पहले दो लोन ले रखे थे। एक लोन ओवरड्यू (Loan overdue charges) होने के कारण सिबिल स्कोर खराब हो गया था। बाद में जब एजुकेशन लोन (education loan process) की जरूरत पड़ी तो उसे लोन देने से बैंक की ओर से मना कर दिया गया।
इसके बाद छात्र ने कोर्ट का रुख किया था। छात्र ने यह भी बताया था कि अगर उसे लोन (bank loan news) नहीं मिला तो उसे मानसिक परेशानी होने के साथ ही, उसका भविष्य भी खराब हो सकता है।
सही बनाए रखें अपना सिबिल स्कोर-
सिबिल स्कोर को बेहतर रखने से आपको जल्दी व आसानी से लोन मिल सकता है। यह 300 से 900 (cibil score range) के बीच होता है। सिबिल स्कोर खराब (Bad CIBIL Score) होने पर या तो महंगी ब्याज दर पर लोन मिलता है या फिर मना कर दिया जाता है।
750 के आसपास का आंकड़ा ही अच्छा सिबिल स्कोर (good cibil score) माना जाता है। सभी तरह के बिल और ईएमआई (Loan EMI) समय पर भरकर आप इसे सही बनाए रख सकते हैं।
