home page

CIBIL Score : लोन क्लीयर करने पर अब इतने दिन में अपडेट होगा सिबिल स्कोर, जानिये RBI के नियम

CIBIL Score Update : सिबिल स्कोर को लेकर अक्सर बैंक उपभोक्ताओं की कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है। लोन चुकाने के बावजूद इसके अपडेट न होने की शिकायतें तो आम हो गई हैं। अब आरबीआई ने नए नियम (RBI new rules for cibil score) तय कर दिए हैं। आइये जानते हैं अब लोन चुकाने के कितने दिन बाद सिबिल स्कोर अपडेट होगा।

 | 
CIBIL Score : लोन क्लीयर करने पर अब इतने दिन में अपडेट होगा सिबिल स्कोर, जानिये RBI के नियम

HR Breaking News - (Cibil Score for Loan)। सिबिल स्कोर का फंडा लोन लेने से लेकर लोन चुकाने तक ही नहीं, बल्कि इसके बाद भी चलता ही रहता है। अब तो बैंक ग्राहकों को सिबिल स्कोर (credit score update) की कदम कदम पर जरूरत पड़ती है। कई उपभोक्ता इसके अपडेट न होने से परेशान रहते हैं।

कई बार तो यह लोन चुकाने (loan repayment rules) के बाद भी अपडेट नहीं होता। अब आरबीआई ने इसके लिए नए नियम बनाते हुए बैंकों को भी आदेश दिए हैं। नीचे खबर में जानिये आरबीआई (reserve bank of india) के नियमों के अनुसार लोन चुकाने के कितने दिन बाद अब सिबिल स्कोर अपडेट हो जाएगा।


महीने में दो बार अपडेट होगा सिबिल स्कोर -


सिबिल स्कोर को लेकर आरबीआई (RBI Cibil score rules) की ओर से तय किए गए नियमों के अनुसार अनुसार अब सिबिल स्कोर की 30 दिन की बजाय हर 15 दिन में रिपोर्टिंग होगी। पहले सिबिल स्कोर (credit score update time limit) 30 दिन में एक ही बार अपडेट होता रहा है। लोन चुकाने (loan repayment) के बाद ग्राहक का सिबिल स्कोर 30 दिन के बजाय 15 दिन बाद ही अपडेट हो जाएगा। 


सख्ती से नियमों का पालन करने के निर्देश-


आरबीआई के अनुसार बैंकों को सिबिल स्कोर की रिपोर्ट (cibil score report) क्रेडिट सूचना कंपनियों (CIC) को हर दो सप्ताह में भेजनी सुनिश्चित करनी चाहिए। सिबिल स्कोर की जानकारी क्रेडिट इंफॉरमेशन कंपनी (credit information companies) अपडेट रखेगी। आरबीआई (RBI guidelines) के इन नियमों का पालन न करने पर बैंकों व क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज पर कार्रवाई भी तय की गई है।


बैंक ग्राहकों सहित इनको भी होगा लाभ-


आरबीआई के इस निर्णय से लाखों करोड़ों बैंक ग्राहकों को सीधा फायदा होगा। इसके अलावा बैंकों सहित क्रेडिट इंफोर्मेशन कंपनियों को भी इसका फायदा पहुंचेगा। सभी सिबिल स्कोर (cibil score news) के स्टेटस को चेक करके लोन के बारे में निर्णय ले सकेंगे, क्योंकि लोन लेते समय सिबिल स्कोर (cibil score for loan) ही सबसे पहले चेक किया जाता है।


लोन के लिए कितना हो सिबिल स्कोर-


आसानी से कम ब्याज दरों पर लोन लेने के लिए कम से कम 750 अंकों का सिबिल स्कोर (good cibil score) तो होना ही चाहिए। इससे ऊपर होने पर आपको बैंक और भी ऑफर दे सकता है व ब्याज दरें कम भी कर सकता है या जीरो डाउन पेमेंट पर लोन दे सकता है।

सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) का आंकड़ा 300 से शुरू होकर 900 तक होता है। 600 से कम सिबिल स्कोर (cibil score range) कम ही आंका जाता है, इस पर लोन मिलना मुश्किल हो जाता है या ब्याज दरें अधिक लागू होंगी।


सिबिल स्कोर वालों का आंकड़ा-


CIBIL एक एक क्रेडिट सूचना कंपनी है, जो बैंक खाताधारकों की क्रेडिट हिस्ट्री का रिकॉर्ड रखती है। यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अधीन है। क्रेडिट स्कोर और रिपोर्ट बनाने के लिए इस कंपनी को लाइसेंस दिया गया है। CIBIL (Credit Information Bureau India Limited) के पास करीब 600 मिलियन लोगों की क्रेडिट जानकारी रखने का जिम्मा है। इस समय इसके अंतर्गत 2400 से ज्यादा लोनदाता शामिल हैं।